scorecardresearch
 

दिनेश कार्तिक को था 'इसी' दिन का इंतजार...

कठिन मेहनत और खुद पर विश्वास के बल पर अंतत: दिनेश कार्तिक पूरे तीन वर्ष के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

कठिन मेहनत और खुद पर विश्वास के बल पर अंतत: दिनेश कार्तिक पूरे तीन वर्ष के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में कामयाब रहे. अगले महीने इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शनिवार को राहत की सांस ली.

Advertisement

कार्तिक ने कहा, 'मैं इस समय बहुत खुश हूं. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है.'

52 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेल चुके कार्तिक ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला अगस्त 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

टी20 लीग के वर्तमान संस्करण में मुम्बई की तरफ से खेल रहे कार्तिक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में दो अर्धशतकों सहित 331 रन बनाए हैं. इन मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन था.

अगले महीने 28 वर्ष पूरा करने वाले कार्तिक का मानना है कि उनके चयन के पीछे टी20 लीग एकमात्र कारण नहीं है. उन्होंने प्रथम श्रेणी के वर्तमान सत्र के मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी के आठ मुकाबलों में 64 के औसत से 577 रन बनाए. इन मुकाबलों में उन्होंने 187 रनों की सर्वोच्च पारी भी खेली.

Advertisement

कार्तिक ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मेरे चयन के पीछे अन्य घरेलू प्रतियोगिताओं में मेरे प्रदर्शनों को भी ध्यान में रखा गया. मैं अपने बेहतरीन फॉर्म को आईपीएल में बरकरार रखने में कामयाब रहा.'

कार्तिक के साथ भारतीय टीम में दो विकेटकीपर हो गए हैं, लेकिन कार्तिक की बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेल सकने की क्षमता ने उन्हें चयन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

कार्तिक ने कहा, 'मुझे अपनी बल्लेबाजी काबीलियत पर हमेशा पूरा भरोसा रहा है. इसके अलावा मैं एक अच्छा क्षेत्ररक्षक भी हूं. इसलिए मैं खेल के हर श्रेणी में बढ़ियां प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा हूं. महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी को कोई भी विस्थापित नहीं कर सकता.'

Advertisement
Advertisement