scorecardresearch
 

मेसी हैं दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी, रोनाल्डो तीसरे नंबर पर खिसके

मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी फुटबॉलर चेल्सी के लिए खेलने वाले बेल्जियम के ईडेन हजार्ड से ज्यादा ट्रांसफर फीस नहीं पा सकता, जी हां सही पढ़ रहे हैं आप.

Advertisement
X
दाएं से बाएं- हजार्ड, मेसी, रोनाल्डो (फाइल फोटो)
दाएं से बाएं- हजार्ड, मेसी, रोनाल्डो (फाइल फोटो)

मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी फुटबॉलर चेल्सी के लिए खेलने वाले बेल्जियम के ईडेन हजार्ड से ज्यादा ट्रांसफर फीस नहीं पा सकता, जी हां सही पढ़ रहे हैं आप. स्विटजरलैंड के एक रिसर्च ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक हजार्ड दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ अर्जेंटीना के लिटिल मैजीशियन लियोनल मेसी हैं. और मेसी का बार्सिलोना को छोड़कर जाना लगभग नामुमकिन ही है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक रोनाल्डो की कुल वैल्यू लगभग 113.3 से 124.7 मिलियन यूरो के बीच हैं, जबकि हजार्ड की वैल्यू रोनाल्डो से कम से कम 10 मिलियन यूरो ज्यादा बताई जा रही है. वहीं अगर बात मेसी की करें तो उनकी वैल्यू हजार्ड से लगभग दोगुनी यानि कि 250 मिलियन यूरो से भी ज्यादा लगाई गई है.2005 में बनी द फुटबॉल ऑब्जर्वेशन नाम की ये संस्था फीफा तथा यूईएफए के साथ ही टॉप के यूरोपियन क्लबों के लिए भी रिसर्च का काम करती है.

ये रिपोर्ट तमाम मापदंडों जैसे कि उम्र, पोजीशन, कांट्रैक्ट, अचीवमेंट, अंतरराष्ट्रीय स्टेटस के साथ प्रदर्शन के आधार पर बनकर तैयार हुई है. इस लिस्ट के हिसाब से टॉप टेन प्लेयर्स इस प्रकार हैं- लियोनेल मेसी (बार्सिलोना, 255-280 मिलियन यूरो) , ईडेन हजार्ड(चेल्सी, 135 से 145 मिलियन यूरो), क्रिस्टियानो रोनाल्डो(रियाल मैड्रिड, 113 से 124 मिलियन यूरो), नेमार(बार्सिलोना, 89 से 98 मिलियन यूरो) , सर्जियो एग्यूरो(मैनचेस्टर सिटी, 78 से 86 मिलियन यूरो), रहीम स्टर्लिंग(लिवरपूल, 73 से 81 मिलियन यूरो), पॉल पोग्बा(युवेंट्स, 70 से 77 मिलियन यूरो) डिएगो कोस्टा(चेल्सी, 69 से 76 मिलियन यूरो), एलेक्सिस सांचेज(आर्सेनल, 67 से 74 मिलियन यूरो), जेम्स रॉड्रिगेज(रियाल मैड्रिड, 62 से 68 मिलियन यूरो)

Advertisement
Advertisement