scorecardresearch
 

हीना का हिजाब पहनकर खेलने से इंकार, नहीं लेंगी ईरान में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा

भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ईरान में सभी महिला एथलीटों के लिए अनिवार्य हिजाब नियम के कारण एशियाई एयरगन निशानेबाजी चैंपियनशिप से हट गई हैं. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि खिलाड़ियों को हिजाब पहनने के लिए बाध्य करना खेल भावना के खिलाफ है.

Advertisement
X
हीना सिद्धू
हीना सिद्धू

Advertisement

भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ईरान में सभी महिला एथलीटों के लिए अनिवार्य हिजाब नियम के कारण एशियाई एयरगन निशानेबाजी चैंपियनशिप से हट गई हैं. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि खिलाड़ियों को हिजाब पहनने के लिए बाध्य करना खेल भावना के खिलाफ है.

हीना नहीं लेंगी एशियाई रयरगन चैंपियनशिप में हिस्सा
हीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘खेल मानवीय प्रयास के प्रदर्शन की नुमाइंदगी होता है. इससे हमारी मजबूती, इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय की योग्यता दिखता है. यही कारण है कि मैं प्रतियोगिताओं में भाग लेती हूं और मैं इससे कम के लिये भाग नहीं ले सकती हूं. लेकिन मैं अपनी निजी राय का राजनीतिकरण भी नहीं चाहती.’ चैंपियनशिप दिसंबर में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित की जाएगी.

अमेरिकी खिलाड़ी ने भी नाम वापस लिया
अमेरिका की नाजी पैकिदजे ने इस प्रतियोगिता ने अपना नाम वापस भी ले लिया है. हीना ने दो साल पहले भी इसी वजह से एक चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था. हीना ने इस साल रियो ओलंपिक में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें वह 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता में 14वें नंबर रहीं थी. इससे पहले साल 2013 में उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप में गोल्‍ड मेडल जीता था.

Advertisement
Advertisement