भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ईरान में सभी महिला एथलीटों के लिए अनिवार्य हिजाब नियम के कारण एशियाई एयरगन निशानेबाजी चैंपियनशिप से हट गई हैं. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि खिलाड़ियों को हिजाब पहनने के लिए बाध्य करना खेल भावना के खिलाफ है.
हीना नहीं लेंगी एशियाई रयरगन चैंपियनशिप में हिस्सा
हीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘खेल मानवीय प्रयास के प्रदर्शन की नुमाइंदगी होता है. इससे हमारी मजबूती, इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय की योग्यता दिखता है. यही कारण है कि मैं प्रतियोगिताओं में भाग लेती हूं और मैं इससे कम के लिये भाग नहीं ले सकती हूं. लेकिन मैं अपनी निजी राय का राजनीतिकरण भी नहीं चाहती.’ चैंपियनशिप दिसंबर में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित की जाएगी.
Im not a revolutionary. But I feel dat making it mandatory for even a sportsperson to wear hijab is not in the spirit of a Sport. (2)
— Heena sidhu (@HeenaSidhu10) October 29, 2016
अमेरिकी खिलाड़ी ने भी नाम वापस लिया
अमेरिका की नाजी पैकिदजे ने इस प्रतियोगिता ने अपना नाम वापस भी ले लिया है. हीना ने दो साल पहले भी इसी वजह से एक चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया था. हीना ने इस साल रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था. इसमें वह 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 14वें नंबर रहीं थी. इससे पहले साल 2013 में उन्होंने वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता था.