scorecardresearch
 

...ताकि फिर किसी क्रिकेटर की मौत यूं न हो

पूरा खेल जगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत का मातम मना रहा है. ह्यूज की मौत सिर में बाउंसर लगने से हुई. तीन दिन बाद ही ह्यूज 26 के होने वाले थे. मंगलवार को फिल ह्यूज को शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान न्यू साउथवेल्श के बॉलर शीन एबॉट की एक बाउंसर पर चोट लगी.

Advertisement
X
हेलमेट पर शुरू हुई बहस
हेलमेट पर शुरू हुई बहस

पूरा खेल जगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत का मातम मना रहा है. ह्यूज की मौत सिर में बाउंसर लगने से हुई. तीन दिन बाद ही ह्यूज 26 के होने वाले थे. मंगलवार को फिल ह्यूज को शेफील्ड शील्ड के मैच के दौरान न्यू साउथवेल्श के बॉलर शीन एबॉट की एक बाउंसर पर सिर पर चोट लगी. पिच पर ही मुंह के बल गिरे ह्यूज दोबारा नहीं उठ सके, गुरुवार को उनकी मौत हो गई. पूरा खेल जगत स्तब्ध रह गया.

Advertisement

इस दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद जिस एक बात पर सभी का ध्यान जा रहा है वो है हेलमेट की खामियां या वैसे सुरक्षा मानदंड पर खड़ा नहीं उतरना जिसकी वजह से आज एक खिलाड़ी की मैदान में चोट लगने से मौत हो गई.

फिल ह्यूज का हेलमेट बनाने वाली कंपनी मासूरी ने अपने एक बयान में कहा कि ह्यूज पुराने मॉडल का हेलमेट पहने हुए थे. कंपनी के नए हेलमेट में कान से नीचे के हिस्से के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मौजूद है. क्रिकेट की तुलना में कई अन्य खेलों में आधुनिक हेलमेट का इस्तेमाल किया जाता है. 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली फॉर्मूला वन रेस में भी दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन इसमें पहने जाने वाले हेलमेट्स अमूमन 1250 ग्राम के होते हैं जिन्हें सुरक्षा के विभिन्न मानदंडों से गुजरना पड़ता है. इतना ही नहीं इसके एक-एक हेलमेट की हाथ से चेकिंग होती है. यहां तक कि उनमें लगे कपड़े को हाथ से ही पेंट किया जाता है जिनमें घंटों समय लगते हैं.

Advertisement

वैसे क्रिकेट के हेलमेट को भी हल्का और मजबूत बनाने के लिए टाइटेनियम का उपयोग किया जाता है लेकिन फिर भी खिलाड़ी चोटिल हो ही जाते हैं. यहां यह बताना जरूरी है कि खिलाड़ी अपनी सुविधा के अनुरूप इसके ग्रिल को एडजस्ट करवाते हैं जिसमें कुछ खामियां रह जाती हैं. पिछले साल ही भारत-इंग्लैड सीरीज के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को लगी चोट तो याद है न? गेंद उनके हेलमेट के ग्रिल से भीतर जाकर उनके नाक पर लगी थी. ब्रॉड Ayrtek ब्रांड के हेलमेट पहने थे जो अपने सुरक्षित हेलमेट के लिए प्रसिद्ध है. वैसे तो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहुत सजग है और वहां पहले से ही खिलाड़ियों के सुरक्षा सामानों पर नियम बने हैं और वो फिलहाल इनमें और सुधार करने पर काम कर रहा है.

क्रिकेट, हॉकी, आईस हॉकी, अमेरिकी फुटबॉल, रग्बी, बेसबॉल, स्कीइंग, साइक्लिंग, बाइक रेस, कार रेस समेत फॉर्मूला वन उन खेलों में शामिल है जिसमें हेलमेट का प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा रग्बी और मार्शल आर्ट जैसे कई खेलों में हेडगियर का इस्तेमाल भी किया जाता है. पिछले साल तक बॉक्सिंग में भी हेडगियर का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन बॉक्सिंग फेडरेशन ने इसे पुरुषों के मुकाबले से यह कह कर हटा दिया कि इसके बिना ही मुक्केबाज ज्यादा सुरक्षित हैं. हालांकि कॉमनवेल्थ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज डेनियल लुईस को दूसरे दौर के मैच में इसकी वजह से कट लग गया जो टूर्नामेंट के दौरान गहरा होता चला गया और अंततः उन्हें क्वार्टरफाइनल में अनफिट करार दे दिया गया. भारत के ही मंदीप जांगड़ा के खिलाफ उन्हें वो अहम मुकाबला खेलना था. वैसे तो पहले से ही हेडगियर की वापसी की मांग हो रही थी लेकिन इस घटना के बाद से तो यह और जोर पकड़ने लगी. बॉक्सिंग में अब हेडगियर केवल महिलाओं के मुकाबले में पहना जाता है.

Advertisement

ऐसा नहीं है कि क्रिकेट के लिए उच्च तकनीक हेलमेट नहीं बनाए गए हैं. एल्बियॉन स्पोर्ट्स ने एक ऐसा हेलमेट बनाया जो सिर का अधिकतर भाग कवर करता था और इससे टकराने के बाद बॉल आसानी से दूसरी ओर उछल जाती थी. लेकिन उसकी बिक्री ही नहीं हुई और कंपनी को अपने उन हेलमेट्स को बाजार से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके पीछे क्रिकेटरों का नए प्रयोग के लिए तैयार नहीं होना माना गया.

कई कंपनियां यह भी कहती हैं कि क्रिकेट के कई दिग्गज ही हेलमेट में नई तकनीक लाने में बाधा बने हुए हैं. ये आधुनिक तकनीक वाले हेलमेट को इस खेल के पारंपरिक सौंदर्य को बिगाड़ने वाला मानते हैं.

यह पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी की मैदान में मौत हुई हो. लेकिन मैदान में अपने प्रदर्शन से हमें और आपको खुशी देने वाले किसी हुनरबाज की ऐसी मौत न हो इसके लिए बहुत ज्यादा ऐहतियात बरतने की जरूरत है. अब फिलिप ह्यूज की मौत के बाद एक बार फिर हेलमेट पर बातें हो रही हैं तो जरूरत है खेल के हुक्मरानो के जागने की ताकि फिर किसी क्रिकेटर की मौत यूं सरेआम न हो.

Advertisement
Advertisement