scorecardresearch
 

एशियाई खेलों में गोल्ड जीतकर लौटी हॉकी टीम को कैश अवॉर्ड

एशियाई खेलों में 16 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को हीरो मोटो कोर्प ने दो लाख रुपये और 225 सीसी जेडएमआर बाइक देकर सम्मानित किया.

Advertisement
X
एशियन गेम्स में 16 साल बाद जीता गोल्ड
एशियन गेम्स में 16 साल बाद जीता गोल्ड

एशियाई खेलों में 16 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य को हीरो मोटो कोर्प ने दो लाख रुपये और 225 सीसी जेडएमआर बाइक देकर सम्मानित किया.

Advertisement

इंचियोन एशियाई खेलों के फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी एक एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर हीरो मोटो कोर्प के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने कहा, ‘एशियाड में हॉकी टीम की यह सफलता हम सभी के सामूहिक प्रयासों से मिली है. यह जीत इसलिए भी खास बन जाती है क्योंकि हमें यह 16 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली है. केवल हॉकी प्रशासक और खिलाड़ी ही नहीं बल्कि हाकी प्रेमी और इस खेल से जुड़े लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.’

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने आगे के अपने लक्ष्यों का खुलासा करते हुए कहा, ‘हमने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक को अपना लक्ष्य बनाया था जिसे हासिल करने में सफल रहे. अब हमारा लक्ष्य रियो ओलंपिक में शीर्ष छह में जगह बनाना और 2018 में होने वाले विश्व कप में शीर्ष चार में जगह बनाना है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हॉकी की हमारी यह सफलता हमारे खिलाड़ियों को अपनी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रेरित करेगी.’

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement