इंग्लैंड ने साउथम्पटन टेस्ट 266 रनों से जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज को 1-1 से बराबर कर ली. हालांकि मैन ऑफ द मैच रहे जेम्स एंडरसन लेकिन यह टेस्ट मैच पांच दिनों तक चला तो जाहिर है, अकेले एंडरसन ने ही मैच नहीं जीता दिया. एंडरसन के अलावा चार और क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मैन ऑफ द मैच एंडरसन
इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने इस टेस्ट की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में दो महत्पूर्ण विकेट लिए. पहली पारी में आधी भारतीय टीम को पवेलियन भेजने वाले एंडरसन ने शिखर धवन, कोहली, जडेजा को आउट किया. उन्हीं की गेंद पर दोनों पारियों में भारतीय कप्तान धोनी भी धोखा खा गए और उन्होंने विकेट के पीछे कैच उछाल दिया. अब तक इस सीरीज में एंडरसन 16 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस सीरीज में धोनी के अलावा विराट कोहली को भी दो बार जबकि शिखर धवन को तीन बार चलता किया है.
मोइन अली ने करवाया ऑफ ब्रेक डांस
टीम इंडिया की दूसरी पारी में स्पिनर मोइन अली की गेंदबाजी घातक साबित हुई. अली ने इस पारी में रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा समेत छह विकेट लिए और इंग्लैंड को सीरीज में आसानी से बराबरी पर ले आए. मोइन की ये केवल दूसरी टेस्ट सीरीज है और जिस तरह से वो इस सीरीज में गेंदबाजी कर रहे हैं इससे यह साफ जाहिर है कि इंग्लैंड को एक अच्छा स्पिनर मिल गया है. ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में चार, लॉर्ड्स टेस्ट में तीन और साउथम्पटन टेस्ट में आठ विकेटों के साथ मोइन अब तक कुल 15 विकेट ले चुके हैं.
इसके साथ ही अपने करियर का महज पांचवा टेस्ट खेल रहे मोइन स्पिन की धुरंधर टीम इंडिया के छह क्रिकेटरों को नेस्तनाबूद कर इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नंबर दो पर पहुंच गए हैं.
पहले टेस्ट में ही बटलर ने मचाई धूम
इंग्लैंड की टीम मैट प्रायर के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हो रही थी. लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद प्रायर चोट की वजह से बाहर हुए और उनकी जगह दी गई नए नवेले विकेटकीपर जॉस बटलर को. बटलर ने पहली पारी में जहां शानदार 85 रन बनाए वहीं उन्होंने इस टेस्ट में विकेट के पीछे भी छह शानदार कैच लपके. बटलर की यह उपलब्धि इसलिए भी महत्वपूर्ण रही कि ये उनके करियर का पहला टेस्ट मैच था और उनके इस प्रदर्शन ने इंग्लैंड के विकेटकीपर की तलाश पर तत्काल विराम तो लगा ही दिया है.
गैरी के शतक से ‘बैलेंस’ हुई इंग्लैंड की पारी
साउथम्पटन में गैरी बैलेंस अपना छठा टेस्ट खेल रहे थे और यहां उन्होंने अपना तीसरा शतक लगाया. इनके 156 रन ने दूसरे दिन ही इस टेस्ट का नतीजा इंग्लैंड के पलड़े में झुका दिया था. बैलेंस ने इस टेस्ट में कुल 194 रन बनाए यानी इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए कुल रनों का 25 फीसदी. सिर्फ छह मैच पुराने बैलेंस 62.80 की औसत से अब तक 628 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं बैलेंस लॉर्ड्स में भी शतक ठोंक चुके हैं. तो यकीन मानें अगर धोनी ने इनको रोकने की कोशिश नहीं की तो अगले दो टेस्ट में इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय रहेगा.
इयान बेल का 21वां शतक
पहली पारी में अनुभवी इयान बेल ने शानदार सेंचुरी लगाई. बैलेंस के अलावा बेल के बनाए शानदार 167 रन ने ही इंग्लैंड के स्कोर को 569 तक पहुंचाने में मदद की. लगभग एक साल बाद बेल के बल्ले से निकला यह शतक उनके करियर का 21वां शतक है. इयान बेल अपने 21 शतकों के साथ ग्राहम गूच और केनिथ बैरिंगटन को पीछे छोड़ते हुए एंड्रयू स्ट्रॉस के 21 शतकों की बराबरी पर आ गए हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की ओर से टेस्ट शतकों के मामले में अब ज्यॉफ बॉयकाट, कोलिन काउड्रे और वाली हेमंड (22 शतक), केविन पीटरसन (23 शतक) और कप्तान एलिस्टेयर कुक (25 शतक) के बाद इयान बेल का नाम आ गया है.
साउथम्पटन टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के ये पांच हीरो जहां अगले दो टेस्ट में अपना प्रदर्शन बरकरार रखते हुए टीम को सीरीज में जिताने की पूरी कोशिश करेंगे वहीं टीम इंडिया को अगर सीरीज में बढ़त बनाने के लिए इनके अलावा एलिस्टेयर कुक और रूट जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ भी रणनीति बनानी होगी.