हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के तीसरे संस्करण के लिए गुरुवार को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में जर्मनी के दिग्गज मोरित्ज फ्यूर्स्ते सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, वहीं आकाशदीप सिंह सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरे.
सबसे महंगे रहे फ्यूर्स्ते
फ्यूर्स्ते को कलिंगा लांसर्स टीम ने 105,000 डॉलर में खरीदा. फ्यूर्स्ते की आधार राशि 30,000 डॉलर थी. वहीं आकाशदीप को उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने 84,000 डॉलर में अपने साथ जोड़ा. आकाशदीप का बेस प्राइस 20 हजार डॉलर था. वहीं भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह को जेपी पंजाब वॉरियर्स ने एचआईएल के अगले दो संस्करणों के लिए 58 हजार डॉलर में अपने साथ जोड़ा है. फ्यूर्स्ते के लिए दिल्ली वेवराइडर्स और उत्तरप्रदेश विजार्ड्स के बीच रस्साकशी चल रही थी. दोनों ने इनके लिए बोली 90 हजार तक पहुंचा दी थी लेकिन लांसर्स ने इसके बाद इस दौड़ में खुद को शामिल किया और 105,000 डॉलर की सबसे बड़ी बोली के साथ इस उम्दा खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया.
जर्मन खिलाड़ियों की रही खूब मांग
फ्यूर्स्ते के बाद उनके हमवतन फ्लोरियन फुच्स और तोबाएल हाउके को दिन की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर क्रमश: दबंग मुंबई और उत्तर प्रदेश विजार्ड्स ने खरीदा. मुम्बई ने फुच्स के लिए 96,000 डॉलर खर्च किए. हाउके के लिए भी विजार्ड्स ने इतनी ही राशि खर्च की. इससे पहले फ्लोरियन को टीम में शामिल करने के लिए लांसर्स, विजार्ड्स और मुंबई के बीच भिड़ंत चल रही थी, लेकिन आखिर में दबंग मुंबई ने बाजी मारी.
पंजाब की टीम से जुड़े सरदार सिंह
सरदार सिंह को जेपी पंजाब वारियर्स ने 58,000 डॉलर देकर अपनी टीम में शामिल किया. सरदार का बेस प्राइस 20 हजार डॉलर था. इससे पहले सरदार दिल्ली वेवराइडर्स का हिस्सा थे, वह इस टीम के कप्तान भी रहे थे इसके बावजूद वेवराइडर्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया. आकाशदीप के बाद सर्वाधिक बोली हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में संदीप सिंह और गुरमैल सिंह को क्रमश: रांची रेज और दबंग मुंबई ने 81 हजार डॉलर की समान राशि में खरीदा. फॉरवर्ड गुरविंदर सिंह चांडी को वॉरियर्स ने 75,000 डॉलर की राशि में खरीदा। गुरविंदर का बेस प्राइस 20,000 डॉलर था. मंदीप सिंह वेवराइडर्स के खाते में 70 हजार डॉलर में गए जबकि ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को वेवराइडर्स ने 68 हजार डॉलर में अपने साथ किया, उनका बेस प्राइस 20 हजार था. इसी तरह मिडफील्डर धर्मवीर सिंह को कलिंगा लांसर्स ने 60 हजार में लिया.
इस बोली में 272 खिलाड़ी शामिल थे
एचआईएल-3 की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के मिडफील्डर कीरन गोवर्स को मुंबई की टीम ने 36,000 डॉलर में खरीदा, वहीं गोवर्स के हमवतन फ्लेन ओगिल्वी को उनकी आधार राशि 10,000 डॉलर में खरीदा गया. भारत के विक्रमजीत सिंह को भी उनकी आधार राशि 4,500 डॉलर में रांची रेज ने अपनी टीम में शामिल किया. आस्ट्रेलिया के प्लेमेकर मैथ्यू स्वान को मुम्बई ने 75 हजार डॉलर में अपने नाम किया. भारतीय फॉरवर्ड पारविंदर सिंह, जिनका बेस प्राइस 6 हजार था, को वेवराइर्ड्स ने 29 हजार डॉलर में अपने साथ जोड़ा. डिफेंडर अमित रोहिदास को लांसर्स ने 31 हजार डॉलर में अपने साथ किया. ऑस्ट्रेलिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों सीमोन ऑचर्ड और जेमी ड्वायर को क्रमश: 58,000 और 57,000 डॉलर की राशि में वॉरियर्स ने खरीदा. गुरुवार को हुई नीलामी में 20 देशों के 272 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें 135 भारतीय और 137 विदेशी खिलाड़ी थे.