स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक (DSP) बनाया गया. उन्होंने इसे बचपन का सपना सच होने जैसा बताया. हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सौंपा, जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं.
गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उपस्थित थे. हिमा ने बाद में कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं.
Ceremonially handing over appointment letters to ace athlete @HimaDas8 (DySP) & 597 SIs of Assam Police in Guwahati. #SIsRecruitment https://t.co/IbFrTDPbYO
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) February 26, 2021
उन्होंने कहा, ‘यहां लोगों को पता है. मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही. स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था.’
हिमा ने कहा, ‘वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी. मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं,’ एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना करियर भी जारी रखेंगी.
Thank you Hon’ble Chief Minister @sarbanandsonwal sir for all the motivating and support. https://t.co/cAULk93VVp
— Hima (mon jai) (@HimaDas8) February 26, 2021
उन्होंने कहा, ‘मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है. मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी. असम पुलिस के लिए काम करते हुए अपना करियर भी जारी रखूंगी.’