भारत ने 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरुआत की है. वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर पर कायम भारतीय टीम ने 17 नंबर की जापानी टीम को 5-1 से मात दी. ढाका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 2, एसवी सुनील, ललित उपाध्याय और रमनदीप सिंह ने 1-1 गोल दागे. जबकि जापान की ओर से एकमात्र गोल केनजी किताजातो ने किया. भारत का दूसरा मुकाबला 13 अक्टूबर को मेजबान बांग्लादेश से होगा.
ICYMI! Here's @SVSunil24's brilliant finish to open the scoring for India.
22' IND1⃣-1⃣JPN#INDvJPN #AsiaCup2017 pic.twitter.com/LvOUeoYHAv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 11, 2017
भारतीय टीम ने खेल के तीसरे ही मिनट में बढ़त ले ली थी, जब एसवी सुनील ने गोल का खाता खोला. लेकिन किताजातो ने चौथे ही मिनट में जापान को बराबरी दिला दी. इसके बाद 22वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों ने जोरदार हमले किए. इस दौरान भारत को एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला. हाफ टाइम तक भारत की बढ़त बरकरार रही.
तीसरे क्वार्टर में भारत ने जोरदार हॉकी खेली. 32वें मिनट में रमनदीप ने बढ़त 3-1 कर दी. 35वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 4-1 कर दिया.आखिरी क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने 48वें मिनट में मिले एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत को 5-1 से आगे कर दिया, जो निर्णायक रहा.
इस टूर्नामेंट के पूल-ए में भारत, जापान के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं. जबकि पूल-बी में मलेशिया, दक्षिण कोरिया, चीन और ओमान की टीमें हैं. द. कोरिया सर्वाधिक 4 (1993, 1999, 2009, 2013) बार एशिया कप चैंपियन रहा. जबकि पाकिस्तान 3 (1982, 1985, 1989) और भारत 2 (2003, 2007) बार यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
Know your Indian brigade who are ready to leave no stone unturned as they seek Asian glory in the @HeroMotoCorp #AsiaCup2017 from 11th Oct. pic.twitter.com/QeEzSjRK03
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 10, 2017