भारत ने 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. शुक्रवार को भारतीय टीम ने मेजबान बांग्लादेश को 7-0 से मात दी. बांग्लादेश को पाकिस्तान ने भी 7-0 से हराया था. ढाका में खेले जा रहे टूर्नामेंट में बुधवार को अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 5-1 से हराया था. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ग्रुप-ए में 6 अंक के साथ पहले स्थान पर है. अब 15 अक्टूबर को अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.
भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने 2, गुरजंत सिंह, अक्शदीप सिंह, ललित उपाध्याय, अमित रोहिदास और रमनदीप सिंह ने 1-1 गोल दागे. पहले क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन तीन गोल दागे. 7वें मिनट में गुरजंत सिंह ने फील्डगोल कर बढ़त दिलाई. 11वें मिनट में शानदार स्टिक वर्क जरिये अक्शदीप ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया. जबकि 13वें मिनट में ललिल उपाध्याय ने जबर्दस्त फील्ड कर भारत को 3-0 से बढ़त दिला दी.
दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा कायम रहा. 20वें मिनट में अमित रोहिदास के गोल से भारत 4-0 से आगे हो गया. लेकिन इस क्वार्टर में ऐसा भी समय आया, जब एक मिनट में भारत को मिले चारों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. लेकिन 28वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के सहारे हरमनप्रीत सिंह ने टीम को 5-0 से बढ़त दिला दी. हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा. लेकिन तीसरे क्वार्टर में बांग्लादेश ने एक भी गोल नहीं होने दिया.
आखिरकार भारत 8 पेनल्टी कॉर्नर जाया करने के बाद 9वें को गोल में तब्दील करने में कामयाब रहा, जब 46वें मिनट में रमनदीप सिंह ने भारत को 6-0 तक पहुंचा दिया. इसके बाद 47वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और भारत ने 7-0 से बढ़त बना ली, जो मैच के अंत तक कायम रहा. मैच में मिले कुल 13 पेनल्टी कॉर्नर में से दो को ही भारत गोल में बदल पाया.
A brilliant pass & a clever finish produced Goal No.4⃣. Relive the magic!!!#INDvBAN #HeroAsiaCup pic.twitter.com/kNyo83fKvr
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 13, 2017