scorecardresearch
 

चैंपियंस ट्रॉफी (हॉकी): भारत की लगातार दूसरी जीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 34वें एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को विश्व के छठी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड को 4-2 से पराजित कर दिया.

Advertisement
X

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 34वें एफआईएच चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को विश्व के छठी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड को 4-2 से पराजित कर दिया.

Advertisement

इस जीत के बाद भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के नजदीक पहुंच गई है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. इससे पहले, भारत ने शनिवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 3-1 से शिकस्त दी थी.

भारतीय टीम पूल-ए में शीर्ष पर है और अब उसका अगला मुकाबला सोमवार को जर्मनी से है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. 11वीं वरीयता प्राप्त भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में दिख रही है.

इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत अच्छी नहीं की और उसके अपने ही खिलाड़ी ने आत्मघाती गोल कर न्यूजीलैंड को 1-0 की बढ़त दिला दी लेकिन इसके बाद आठ बार की ओलम्पिक चैम्पियन भारत ने कोई गलती नहीं की और चार मिनट के अंदर दो गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया.

Advertisement

भारत की ओर से अक्षदीप सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी और वी.आर.रघुनाथ ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को 3-1 से आगे कर दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड की ओर से निकोलस विल्सन ने गोल कर स्कोर को 3-2 कर दिया. दूसरे हाफ में भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। भारत की ओर से चौथा और अंतिम गोल मैच के 65वें मिनट में दानिश मुज्तबा ने किया.

Advertisement
Advertisement