हॉकी इंडिया ने जूनियर पुरुष एशिया कप जीतने वाली टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और मुख्य कोच के लिए एक एक लाख रुपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया.
इसके अलावा सहयोगी स्टाफ को भी 50,000 रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले हरमनप्रीत सिंह और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे विकास दहिया को एक एक लाख रुपये अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा.
भारत ने पाकिस्तान को 6-2 से हराकर खिताब जीता. हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 15 गोल किए.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा, ‘हमारे लिए यह गर्व का पल है. मैं खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कोचों को उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई देता हूं.’Moments from the India's win victory over Pakistan to win the 8th Men's Jr. Asia Cup 2015! https://t.co/0uTPKNwSFW pic.twitter.com/OSHHMHvhL7
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 23, 2015