हॉकी इंडिया ने 27 अप्रैल से चार मई के बीच ग्लासगो में होने वाले एफआईएच चैंपियंस चैलेंज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. इसमें फारवर्ड नवनीत कौर और नेहा गोयल को पहली बार शामिल किया गया है.
मिडफील्डर रितुरानी टीम की कप्तान होंगी जबकि चांचन देवी को उपकप्तान चुना गया है. भारत को कोरिया, बेल्जियम और मेजबान स्काटलैंड के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन और आयरलैंड पूल बी में हैं. भारत का सामना 27 अप्रैल को कोरिया से होगा. टीम 10 अप्रैल को रवाना होगी, जहां उसे मेजबान टीम से तीन टेस्ट खेलने हैं.
हॉकी इंडिया चयनकर्ता बीपी गोविंदा, ममता खरब दहिया और सुरिंदर कौर के अलावा हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस, मुख्य कोच नील हागुड और वैज्ञानिक सलाहकार मैथ्यू ट्रेड्रिया ने 27 मार्च को एनआईएस पटियाला में टीम का चयन किया.
ये है टीम
गोलकीपर योगिता बाली, सविता
डिफेंडर दीप ग्रेस इक्का, दीपिका, सुनीता लाकड़ा, किरणदीप कौर, नमिता टोप्पो, मोनिका मलिक
मिडफील्डर सुशीला चानू, रितु रानी, लिली चानू, चांचन देवी, सौंदर्या येंडाला
फारवर्ड अनुराधा देवी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, नवनीत कौर, नेहा गोयल