scorecardresearch
 

हॉकी: 4-नेशन्स इन्विटेशनल में भारत का विजयी आगाज

भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की. सातवें मिनट में ही अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह के गोल से टीम को 1-0 की बढ़त मिली. इसके बाद 12वें मिनट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले विवेक ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे किया.

Advertisement
X
भारतीय हॉकी टीम ने जापान को हराया
भारतीय हॉकी टीम ने जापान को हराया

Advertisement

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को 4-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में जापान को 6-0 से मात देकर विजयी आगाज किया है. ब्लैक पार्क में खेले गए इस मैच में विवेक सिंह प्रसाद और दिलप्रीत सिंह ने भारतीय टीम के लिए दो-दो गोल किए. इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया है.

भारत का जीत से आगाज

भारत ने मैच की अच्छी शुरुआत की. सातवें मिनट में ही अनुभवी खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह के गोल से टीम को 1-0 की बढ़त मिली. इसके बाद 12वें मिनट में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले विवेक ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे किया. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने अपना हमला जारी रखा. जापान को गोल का एक भी मौका न देते हुए विवेक ने 28वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया.

Advertisement

भारतीय हॉकी टीम का दमदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर में तीन गोल किए. टीम के लिए ये तीन गोल दिलप्रीत (35वें, 45वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (41वें मिनट) ने किए. चौथे क्वार्टर में भारत ने अपना अच्छा डिफेंस बनाते हुए जापान को गोल करने का मौका नहीं दिया और 6-0 से जीत हासिल की. भारतीय टीम का सामना अब 18 जनवरी को बेल्जियम से होगा.

Advertisement
Advertisement