दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम दौरे पर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा. गुरुवार को उसने मेजबान तथा मौजूदा विश्व और यूरोपियन चैम्पियन टीम को 5-1 से करारी शिकस्त दी.
बेल्जियम दौरे पर भारतीय टीम ने इससे पहले दो बार स्पेन को भी हराया और इस तरह उसने बेल्जियम दौरे पर पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से जीत के साथ दौरे का समापन किया. भारत ने दौरे के अपने पहले मैच में मेजबान बेल्जियम को 2-0 से, स्पेन को लगातार दो मैचों में 6-1 से और 5-1 से, जबकि इसके बाद बेल्जियम को 2-1 और 5-1 से मात दी.
FT: 🇧🇪 1-5 🇮🇳
Match Status: Victorious✅
Tournament Status: Unbeaten 💪
Give it up for our #MenInBlue who put up an excellent performance against the Spain and the Belgium teams in the #BelgiumTour. #IndiaKaGame #BELvIND pic.twitter.com/mqThECfuXC
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 3, 2019Advertisement
दौरे के अंतिम मैच में भारतीय टीम ने सातवें मिनट में ही सिमरनजीत सिंह के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली और इसी बढ़त के साथ पहले क्वार्टर का समापन किया. दूसरे क्वार्टर में मेजबान बेल्जियम ने वापसी करने की पूरजोर कोशिश की, लेकिन भारत की मजबूत रक्षापंक्ति ने भारत को दूसरे क्वार्टर में भी 1-0 से आगे रखा.
तीसरा क्वार्टर शुरू होते ही भारत ने गोलों की बारिश शुरू कर दी. ललित उपाध्याय ने 35वें मिनट में गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया. इसके अगले मिनट में ही युवा विवेक सागर प्रसाद ने भी गोल दागकर भारत को 3-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.
तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से कुछ मिनट पहले ही हरमनप्रीत सिंह ने 41वें और रमनदीप सिंह ने 43वें मिनट में गोल दागकर भारत को 5-1 की एकतरफा जीत दिला दी. बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने 39वें मिनट में किया.