scorecardresearch
 

भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना अर्जेंटीना से

मुख्य कोच नील हागुड के मार्गदर्शन में भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम अपने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत मंगलवार को उनकी अंडर 21 टीम के खिलाफ मैच के जरिए करेगी.

Advertisement
X
हॉकी
हॉकी

मुख्य कोच नील हागुड के मार्गदर्शन में भारत की सीनियर महिला हॉकी टीम अपने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत मंगलवार को उनकी अंडर 21 टीम के खिलाफ मैच के जरिए करेगी.

Advertisement

 

अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के बाद भारतीय महिला टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा है. इस दौरे पर टीम 23 नवंबर से 29 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के खिलाफ मैच खेलेगी.

भारत की 18 सदस्यीय टीम की अगुवाई रितु रानी कर रही है जबकि दीपिका ठाकुर उपकप्तान है. गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सविता और रजनी इतिमार्पू पर है.

डिफेंस में उपकप्तान दीपिका के साथ सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, जसप्रीत कौर और दीप ग्रेस इक्का हैं. वहीं मिडफील्ड में कप्तान रितु रानी, रेणुका यादव, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका और नमिता टोप्पा होंगी. आक्रमण का जिम्मा नवनीत कौर, प्रीति दुबे, पूनम रानी, वंदना कटारिया और अनुराधा देवी पर रहेगा.

हागुड ने कहा, ‘इस टीम ने काफी मेहनत की है और यह मैच खुद को आंकने के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लेने से टीम का मनोबल बढ़ा है और इस दौरे से तैयारी में मदद मिलेगी.’ भारतीय महिला हाकी टीम हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पांचवें स्थान पर रहकर 36 साल में पहली बार रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में कामयाब रही.

Advertisement
Advertisement