बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तानी हाकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में पूल ए के अहम मुकाबले में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से हार गई जिससे रविवार को भारत के खिलाफ मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह हो गया है.
दूसरी ओर भारत को 5-2 और स्काटलैंड को 9-0 से पीटने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उसके लिये एकमात्र गोल 33वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर क्रिस सिरियेलो ने किया.
पहले मैच में स्काटलैंड (3-0) और दूसरे मैच में मलेशिया (4-1) को हराने वाली पाकिस्तानी टीम अब रविवार को मेजबान भारत से भिड़ेगी. इस मैच की विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.
फरवरी मार्च में ध्यानचंद स्टेडियम पर ही हुए विश्व कप में बारहवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तानी टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसकी मिसाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखने को मिली जब पाकिस्तानी डिफेंस ने रिक चार्ल्सवर्थ की टीम के हर वार को नाकाम किया.
पाकिस्तान के युवा गोलकीपर इमरान शाह ने कम से कम चार गोल बचाये अन्यथा हार का अंतर अधिक होता. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ड्रा रहने पर गोल औसत ही निर्णायक साबित होगा जिसमें पाकिस्तान बाजी मार लेगा.