पंजाब में लुधियाना स्थित साहनेवाल के नजदीक जीटी रोड पर कार में आग लगने से 25 साल के एक हॉकी खिलाड़ी की मौत हो गई है. मृतक की पहचान राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ी सतनाम सिंह के तौर पर हुई है.
सतनाम की मौत को पंजाब हॉकी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. सतनाम की सोमवार सुबह मौत हो गई, जब उनकी कार को कथित तौर पर अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद गैस से चलने वाली उनकी कार में आग लग गई. पुलिस जांच अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि आग तुरंत फैल गई, जिससे सतनाम के पास कार से बाहर आने का कोई मौका नहीं था. सतनाम की मौके पर ही मौत हो गई.
-इनपुट भाषा से