scorecardresearch
 

जल्द ही पाकिस्तानी मूल की मलेशियाई गर्लफ्रेंड से शादी करेंगे भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह से वर्ल्ड कप में पूरी टीम को खास उम्मीदें हैं. मनप्रीत जितने शानदार खिलाड़ी हैं उतनी ही दिलचस्‍प उनकी लवस्टोरी भी है. मनप्रीत सिंह पाकिस्तानी मूल की मलेशियाई इली नजवा के प्यार की गिरफ्त में हैं.

Advertisement
X
मनप्रीत और इली
मनप्रीत और इली

भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह से वर्ल्ड कप में पूरी टीम को खास उम्मीदें हैं. मनप्रीत जितने शानदार खिलाड़ी हैं उतनी ही दिलचस्‍प उनकी लवस्टोरी भी है. मनप्रीत सिंह पाकिस्तानी मूल की मलेशियाई इली नजवा के प्यार की गिरफ्त में हैं. दोनों ने फरवरी में सगाई की और रियो ओलंपिक (2016) के बाद शादी के बंधन में बंधेंगे. मनप्रीत ने ट्विटर पर अपने प्यार का खुलकर इजहार किया है और इली के साथ अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

कैसे हुई मुलाकातः
खबरों की माने तो मनप्रीत और इली की पहली मुलाकात 2012 में मलेशिया में हुई थी. सुल्तान ऑफ जोहर कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के बाद मनप्रीत इली से पहली बार मिले थे. इली हॉकी को लेकर बहुत पैशनेट हैं और मैच के बाद खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचाने के लिए मैदान पर पहुंची. पहली नजर में ही मनप्रीत इली को अपना दिल दे बैठे. इसके बाद मनप्रीत ने स्टेडियम में ड्यूटी कर रहे ऑफिसर से इली का नंबर लिया और उनसे मिलना-जुलना शुरू किया. दोनों सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए कॉन्टैक्ट में रहे, प्यार हुआ और शादी का फैसला कर लिया.

इली ने बदला अपना नामः
शादी के बाद इली ने पंजाब में रहने का फैसला किया तो परिवार ने उनका नाम सीरत रख दिया. इली ने बताया कि उनके पिता पाकिस्तानी हैं, जबकि मां मलेशियाई इसलिए उन्हें हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाएं समझ में आती हैं.

Advertisement

पंजाब आकर मनप्रीत के परिवार के साथ रहीं इलीः
दिसंबर 2013 में इली मनप्रीत के साथ जलंधर आईं और उनके परिवार वालों को अच्छे से जानने के लिए उनके साथ रहीं. इस दौरान उन्होंने पंजाबी कल्चर को करीब से जाना. इली सलवार-सूट पहने हुए भी नजर आईं और किचन में काम करते हुए. पंजाबी खाने का इली ने जमकर लुत्फ उठाया और खाना बनाना भी सीखा.

इली का 'पाकिस्तान कनेक्शन':
जूनियर टीम के कप्तान रह चुके मनप्रीत सिंह के प्यार में पड़ने वाली इली नवाज सिद्दिकी का पाकिस्तान से खास रिश्ता है. हालांकि वह फिलहाल मलेशिया में रहती हैं. उनके पिता और मां के कई रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं. वह अकसर पाकिस्तान आती-जाती रहती हैं.

Advertisement
Advertisement