scorecardresearch
 

गुड़गांव: हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद ICU में भर्ती

56 वर्षीय मोहम्मद शाहिद के बेटे मोहम्मद सैफ ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में बताया कि 'फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. वो बीते 4-5 महीनों से बीमार है. हमें नहीं पता था बीमारी इतनी गंभीर हो जाएगी.

Advertisement
X
मोहम्मद शाहिद
मोहम्मद शाहिद

Advertisement

हॉकी स्टार मोहम्मद शाहिद ने खेल के मैदान पर कई लड़ाई जीती लेकिन आज वे अपनी जिंदगी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. लि‍वर से जुड़ी बीमारी होने की वजह से मोहम्मद शाहिद को गुड़गांव के अस्पताल लाया गया. जहां वे आईसीयू में हैं.

शाहिद बुधवार को वाराणसी से दिल्ली पहुंचे हैं. वह काफी महीनों से बीमार हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी हालत और खराब हो गई है. उनके लीवर और किडनी से जुड़ी दिक्कत हुई है.

56 वर्षीय मोहम्मद शाहिद के बेटे मोहम्मद सैफ ने 'इंडिया टुडे' से बातचीत में बताया कि 'फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. वो बीते 4-5 महीनों से बीमार है. हमें नहीं पता था बीमारी इतनी गंभीर हो जाएगी. उन्हें पहले पेट में दर्द हुआ और अब स्थिति बेहद खराब हो गई है. ऐसी भी अफवाह थी कि उन्हें डेंगू है लेकिन यह झूठ है. मैं उनके प्रशंसकों से अपील करता हूं कि उनकी सलामती की दुआ करें.'

Advertisement

लीवर ट्रांसप्लांट की पड़ सकती है जरूरत
मोहम्मद शाहिद का पीलिया लगातार बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की भी जरूरत पड़ सकती है लेकिन अगले तीन-चार दिनों तक डॉक्टर ऐसा सोच भी नहीं सकते हैं.

मोहम्मद शाहिद 1980 में मॉस्को में हुए ओलंपिक खेलों में वे स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा 1982 के एशियन गेम्स में रजत पदक और 1986 के एशियाड खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का भी वे हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement