हॉकी विश्व कप- 2018 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पूल-सी में दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में बुधवार शाम 7.00 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण Star Sports Select 1/HD पर किया जाएगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतकर 43 साल का सूखा समाप्त करना चाहेगी. हालांकि टीम के लिए अपने इस लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होगा.
The Odisha Hockey Men’s World Cup Bhubaneswar 2018 features an exciting week ahead with action from every pool in the competition. Here’s how the fixtures will play out in the competition till 2nd December 2018.#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/RmwejSrwg7
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 28, 2018
भारत की खिताबी राह में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, जर्मनी और पाकिस्तान जैसी टीमें बड़ी परेशानी बनकर खड़ी होंगी.
पाकिस्तान ने सबसे अधिक बार खिताबी जीत हासिल की है, वह चार बार विश्व चैम्पियन बना है और वह भारतीय टीम का चिर प्रतिद्वंद्वी भी है. इसके अलावा नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया ने तीन-तीन बार खिताब जीते हैं. जर्मनी दो बार विश्व चैम्पियन रहा है. ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है.
भारतीय टीम ने केवल एक बार इस खिताब को जीतने का गौरव प्राप्त किया है. भारत ने 1975 में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराकर विश्व कप जीता था. इस मैच में सुरजीत और दिग्गज मेजर ध्यान चंद के बेटे अशोक कुमार ने गोल किया था.
.@16Sreejesh describes his relationship with Chief Coach @HarendraSingh66 and tells us how he got to the point to represent India at the Odisha Hockey Men’s World Cup Bhubaneswar 2018, which could prove to be his most important challenge yet.#IndiaKaGame #HWC2018 #DilHockey pic.twitter.com/szgGxaWcaP
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 28, 2018
अनुभवी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश का कहना है कि फिलहाल उनकी नजर क्वार्टर फाइनल पर है.