भारतीय हॉकी टीम क्योसेरा स्टेडियम में शनिवार को एफआईएच विश्व कप के अपने पहले मैच में बेल्जियम के हाथों 2-3 से हार गई. बेल्जियम ने आखिरी मिनट में जॉन-जॉन डोमेन द्वारा किए गए गोल की बदौलत भारत को मात दी.
मैच का पहला गोल बेल्जियम के फ्लोरेंट वैन ऑबेल ने 34वें मिनट में किया. मध्यांतर तक 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने आकाशदीप सिंह और मंदीप सिंह द्वारा किए गए दो गोलों की बदौलत 2-1 की बढ़ता बना ली. आकाशदीप ने 45वें और मंदीप ने 50वें मिनट में गोल दागे. हालांकि भारत की यह बढ़त सिर्फ छह मिनट तक कायम रह सकी.
सिमोन गोंगार्ड ने 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और अंत में डोमेन ने 70वें मिनट में गोल कर बेल्जियम को जीत दिला दी.
बेल्जियम के खिलाड़ी शुरू से काफी आक्रामक रहे, और उन्होंने भारतीय गोलपोस्ट पर 15 आक्रमण किए. भारतीय रक्षापंक्ति ने हालांकि शुरुआती 11 आक्रमणों में से 10 को निर्थक कर दिया, लेकिन अंतत: बेल्जियम की अग्रिम पंक्ति भारतीय रक्षापंक्ति को भेदने में सफल रहा. भारतीय टीम बेल्जियम के गोलपोस्ट पर सिर्फ तीन बार चढ़ाई कर सकी.
बेल्जियम को छह पेनाल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली, वहीं भारत मिले एकमात्र पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर सका.