एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में मंगलवार को भारत को उसके आखिरी ग्रुप लीग मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने उसे 4-0 से हरा दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार पांच जीत से ग्रुप ए में सबसे ज्यादा 15 अंक लेकर टॉप पर है. वहीं स्पेन ने अपने अंतिम लीग मैच में मलेशिया पर 5-2 से जीत दर्ज की जिससे वह पूल तालिका में पांच अंक लेकर भारत से आगे चौथे नंबर पर पहुंच गया है. भारत के मलेशिया पर जीत और स्पेन से ड्रॉ के बाद पांच मैचों में चार अंक रहे, जिससे वह पांचवें स्थान पर है. भारत अब नौंवे और दसवें स्थान के लिये खेलेगा, उसे ग्रुप बी में पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा जिसका फैसला बुधवार को होगा.
इसमें उसका सामना एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया (जो अभी पांचवें स्थान पर है) या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है. दक्षिण कोरिया की टीम कल ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अर्जेंटीना से भिड़ेगी. आस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम के अनुरूप दबदबा बनाते हुए पहले 22 मिनट में ही चार गोल दाग दिए, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने खुद को एकजुट किया और मजबूत डिफेंस से विपक्षी टीम को कोई अन्य गोल नहीं करने दिया.