गत चैम्पियन अर्जेंटीना ने महिला हॉकी विश्व कप के ग्रुप बी में जर्मनी को 3-0 से शिकस्त दी. अर्जेंटीना और अमेरिका इस तरह सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं. दोनों के तीन मैचों में सात सात अंक हैं. अमेरिका ने चीन को 5-0 से हराया था.
अर्जेंटीना ने सिल्विना डी एलिया के चौथे मिनट में पेनल्टी कार्नर से किये गये गोल से बढ़त बनायी. नोएल बारियोनुएवो ने 32वें मिनट में पेनल्टी कार्नर से और कार्ला रेबेची ने 45वें मिनट में गोल कर जर्मनी की उम्मीदें तोड़ दीं.
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मुकाबलों में अपनी पहली जीत दर्ज की, उसने 2012 ओलंपिक कांस्य पदकधारी इंग्लैंड को 4-1 से हराकर उलटफेर किया. इंग्लैंड को अभी तक तीनों मुकाबलों में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है.
दक्षिण अफ्रीका के लिये कैथलीन टेलर, सुलेट डैमन्स, शैली रसेल और डर्की चैम्बलरलेन ने गोल दागे. इंग्लैंड के लिये एकमात्र गोल निकोला वाइट ने किया.