scorecardresearch
 

इस हार को भुलाकर अब फोकस कांस्य पदक पर: भारतीय कोच

अर्जेंटीना ने तेज बारिश के बीच खेले गए मैच में भारत को 1-0 से हराकर पदक का रंग बेहतर करने का मेजबान का सपना तोड़ दिया.

Advertisement
X
भारत-अर्जेंटीना भिड़ंत
भारत-अर्जेंटीना भिड़ंत

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के सेमीफाइनल में मिली हार से भारतीय टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई. रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से मिली हार को निराशाजनक बताते हुए भारतीय हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि इससे उबरकर अब टीम को पूरा फोकस कांस्य पदक के मुकाबले पर करना है.

अर्जेंटीना ने तेज बारिश के बीच खेले गए मैच में भारत को 1-0 से हराकर पदक का रंग बेहतर करने का मेजबान का सपना तोड़ दिया. मारिन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘ मैं यह मैच दोबारा कभी नहीं देखूंगा, जबकि मैं सारे मैच देखता हूं, इसका कारण यह है कि हालात अलग थे और हमारी क्षमता की यह असल परीक्षा नहीं थी.'

कोच ने कहा, 'मैं अर्जेंटीना से सामान्य हालात में खेलकर देखना चाहूंगा कि हम उन्हें हरा सकते हैं या नहीं. आज हालात अलग थे और वे हमसे बेहतर थे.’ उन्होंने कहा कि उन्हें खिलाड़ियों का ध्यान इस हार पर से हटाकर कल होने वाले कांस्य पदक के मुकाबले पर केंद्रित करना है.'

Advertisement

टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर अर्जेंटीना की नाराजगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘मैं उनके बारे में टिप्पणी नहीं कर सकता, यह मेरा काम नहीं है .’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि बारिश के कारण खेलने के लिए हालात काफी कठिन थे. उन्होंने कहा ,‘हालात कठिन थे और दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी. लेकिन मुश्किलात दोनों टीमों के लिये बराबर थी और हमें उसी में तालमेल बिठाना था.’

Advertisement
Advertisement