हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेला गया पहला मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. वर्ल्ड नंबर-6 भारत के लिए गोल मनदीप सिंह ने किया, जबकि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए जैरेमी हेवार्ड ने गोल दागा. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने 1-1 अंक बांटे. कलिंगा स्टेडियम में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जर्मनी ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया.
मैच का पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में 20वें मिनट में फील्ड गोल कर बढ़त ले ली थी, लेकिन 21वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे हेवार्ड ने गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया.
हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 ही था. इसके बाद हालांकि दो क्वार्टरों में दोनों टीमों के पास गोल करने के काफी मौके आए, लेकिन दोनों टीमें उन मौकों को भुना नहीं सकीं और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अपने 200वें मैच में उतरे भारत के कप्तान मनप्रीत सिंह के लिए यह मैच यादगार नहीं रहा.
उधर, विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज जर्मनी के लिए 19वें मिनट में मैट्स ग्रैमबुश ने फील्ड गोल किया, इसके दम पर टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की. इसके बाद, 25वें मिनट में क्रिस्टोफर रूहर ने फील्ड गोल कर जर्मनी को सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के खिलाफ 2-0 की बढ़त ली, जो निर्णायक रही.