scorecardresearch
 

हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल: खिताब के लिए भिड़ेंगे नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड

हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला विश्व की तीसरी वरीय नीदरलैंड्स और सातवीं वरीय न्यूजीलैंड टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को होगा. पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराया वहीं नीदरलैंड्स ने दूसरे सेमीफाइनल में 5-4 के अंतर से जीत हासिल करते हुए विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ किया.

Advertisement
X
हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल
हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल

हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल के पहले संस्करण का फाइनल मुकाबला विश्व की तीसरी वरीय नीदरलैंड्स और सातवीं वरीय न्यूजीलैंड टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार को होगा. पहले सेमीफाइनल में जहां न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराया वहीं नीदरलैंड्स ने दूसरे सेमीफाइनल में 5-4 के अंतर से जीत हासिल करते हुए विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का पत्ता साफ किया.

Advertisement

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड जहां खिताब के लिए भिड़ेंगे वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान के लिए विश्व की तीसरी वरीय इंग्लिश टीम से भिड़ेगी. शनिवार को ही भारत और बेल्जियम की टीमें पांचवें तथा छठे स्थान के लिए खेलेंगे जबकि अर्जेटीना और ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी सातवें और आठवें स्थान के लिए खेलेंगे.

दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैड्स ने मिंक वेरडेन द्वारा 66वें मिनट में किए गए निर्णायक गोल की मदद से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले हाफ में 0-2 से पीछे रहने के बाद बराबरी की और फिर आगे भी निकला लेकिन मिंक के गोल ने जो बराबरी की टीमों के बीच अंतर कायम कर दिया.

नीदरलैंड्स के लिए मिंक ने 20वें और 66वें मिनट में दो गोल किए जबकि जेरोन हर्टबर्गर ने 62वें और सी. जोंकर ने 12वें मिनट में गोल किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कीरन गोवर्स ने 42वें और 55वें मिनट में दो गोल किए. एक गोल रसेल फोर्ड ने किया.मंदीप की हैट्रिक, भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराया

Advertisement
युवा फारवर्ड मंदीप सिंह की शानदार हैट्रिक की बदौलत भारत ने पांचवें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में ओलम्पिक चैम्पियन जर्मनी को 5-4 से हरा दिया. भारत की ओर से रुपिंदर पाल सिंह ने भी दो गोल किए.

हाल के दिनों में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम पांचवें स्थान के लिए शनिवार को बेल्जियम के साथ खेलेगी, जिसने शुक्रवार को पहले प्लेऑफ मैच में अर्जेटीना को 3-1 से हराया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं.

जर्मनी की टीम को अब सातवें-आठवें स्थान के लिए प्रयास करना होगा. इसके लिए उसे अर्जेटीना से भिड़ना होगा. जर्मन टीम के लिए खतरे की बात यह है कि अर्जेटीना ने पूल स्तर पर नीदरलैंड्स और बेल्जियम जैसी उच्च वरीय टीमों को हराया है.

पूल स्तर पर भारत से ड्रॉ खेल चुकी जर्मनी की ओर से कप्तान ओलिवर कार्न ने चौथे, थिलो स्ट्रालकोवस्की ने छठे, बेंजामिन वेस ने 27वें और मार्क हेनर ने 55वें मिनट में गोल किए. भारत की ओर से मंदीप सिंह ने शानदार हैट्रिक लगाई. मंदीप ने 18वें, 41वें और 53वें मिनट में गोल किए. चौथा गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया.

इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचा
न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 7-6 से हराया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. निर्धारित समय की समाप्ति तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं.

Advertisement

निर्धारित समय की तरह शूटआउट में भी दोनों टीमों के बीच जोरदार स्पर्धा हुई. शुरुआती पांच-पांच मौकों के बाद दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं. इसके बाद दोनों की ओर से एक-एक और प्रयास किया गया, जिस पर भी दोनों गोल करने में सफल रहीं लेकिन सातवें प्रयास में दोनों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ. स्कोर 4-4 बना रहा.

आठवें प्रयास में विश्व की चौथी वरीय इंग्लैंड टीम की ओर से टॉम कार्सन और सातवीं वरीय न्यूजीलैंड की ओर से साइमन चाइल्ड गोल करने में सफल रहे. अब स्कोर 5-5 हो चुका था. नौवें प्रयास में दोनों टीमें एक बार फिर गोल करने में सफल रहीं और स्कोर 6-6 पर आकर रुक गया.

इसके बाद दोनों ने दसवां प्रयास किया, जिस पर कीवी टीम की ओर से फिर बुरोस सफल रहे लेकिन इंग्लिश टीम के हैरी मार्टिन नाकाम रहे. इस तरह कीवी टीम ने 7-6 से यह मैच जीत लिया.

प्लेऑफ में बेल्जियम ने अर्जेटीना को हराया
बेल्जियम ने पांचवें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में अर्जेटीना को 3-1 से हरा दिया. मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं.

निर्धारित समय में अजेंटीना के लिए मथायस रे ने 31वें मिनट में गोल किया जबकि बेल्जियम ने 56वें मिनट मे अर्जेंटीना के खिलाड़ियों द्वारा किए गए आत्मघाती गोल की मदद से बराबरी की.

Advertisement

निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से किया गया. इसमें अर्जेटीना का पहला प्रयास खाली रहा जबकि बेल्जियम की ओर से साइमन गौनार्ड ने सफलता हासिल की. अर्जेटीना की ओर से लुकास रोसी भी दूसरे प्रयास में नाकाम रहे जबकि बेल्जियम की ओर से टॉम बूम ने गोल किया.

0-2 से पीछे होने के बाद अर्जेटीना ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की. उसके लिए मथायस पारेदेस ने गोल किया. इसके बाद बेल्जियम और अर्जेटीना का एक-एक प्रयास बेकार गया. बेल्जियम की ओर से चौथे प्रयास में टॉम बूम ने एक और गोल कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.

Advertisement
Advertisement