गोंजालो पेइलाट द्वारा 17वें मिनट में किए गए गोल के दम पर अर्जेटीना ने शुक्रवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स (एचडब्ल्यूएल) के सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान भारत को 1-0 से हरा दिया.
हालांकि भारत ने इस मैच में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को अच्छी टक्कर दी और कई मौके बनाए, लेकिन मेजबान टीम मौकों को भुना नहीं सकी और फाइनल में जाने से वंचित रह गई.
दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की और एक दूसरे को रोके रखा. अर्जेटीना और भारत दोनों ही पहले क्वार्टर में ज्यादा अच्छे मौके नहीं बना पाईं लेकिन दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना की मेहनत रंग लाई और उसने 1-0 की बढ़त ले ली.
¡Las postales del triunfo de #LosLeones por 1 a 0 frente a India y el pasaje a la FINAL de la Liga Mundial! 🦁🇦🇷 (Ph: World Sport Pics) #HWL2017 pic.twitter.com/bwdvRWH2cu
— ARG Field Hockey (@ArgFieldHockey) December 8, 2017
17वें मिनट में अर्जेटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. जिसे गोंजालो ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. इससे आगे बढ़ते हुए भारत ने गोल करने की कोशिशें जारी रखीं. 24वें मिनट में उसे मौका भी मिला लेकिन अर्जेटीना की टीम ने उसे गोल करने नहीं दिया. मेहमान टीम इस क्वार्टर में लगातार भारत पर हावी रही.
दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में आकाशदीप ने गोल करने की कोशिश की. हालांकि वह अहम समय गेंद को डी अंदर नहीं डाल पाए और भारत के पास से गोल करने का एक और मौका निकल गया.
तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भी भारत, अर्जेटीना से पीछे ही रहा. 33वें मिनट में उसके पास गोल करने का मौक आया जिसे आकाशदीप भुना नहीं पाए. 35वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे रूपिंदर गोलपोस्ट के ऊपर खेल बैठे. भारत को तुरंत एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस बार भी मेजबान बराबरी का गोल दागने से चूक गई.
भारत ने अपने खेल में सुधार किया और मौक बनाने की कोशिश करती रही लेकिन फिनिशिंग सही न रह पाने के कारण वह गोल नहीं कर सकी और तीसरे क्वार्टर का अंत भी अर्जेटीना ने 1-0 के स्कोर के साथ किया.
आखिरी पांच मिनट में भारत ने मैच को बराबरी तक लाने के लिए अपने गोलकीपर आकाश चिकते को बाहर बुला लिया और चिगलेसाना के रूप में एक और मिडफील्डर मैदान पर उतार दिया. हालांकि कोच शुअर्ड मरेन का यह दाव भी असफल रहा और भारत मैच हार गई.