हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 7-1 से रौंदने के एक दिन बाद ही भारतीय टीम परेशानी में घिर गई है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह को यॉर्कशायर पुलिस द्वारा सालभर पुराने यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया.
भारतीय टीम इन दिनों हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल टूर्नामेंट के लिए लंदन में है. टीम मैनेजमेंट इस बात से खासा परेशान है कि सरदार को बिना किसी पूर्व सूचना के टूर्नामेंट के बीच ही पूछताछ के लिए बुलाया गया. पिछले साल भारतीय मूल की ब्रिटिश हॉकी खिलाड़ी ने अपने मंगेतर और भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह पर 'यौन उत्पीड़न' का आरोप लगाया था.
टीम मैनमेजमेंट की तरफ से बताया गया कि टीम इस वक्त लंदन में है और सरदार को पूछताछ के लिए लीड्स तलब किया गया है. हमें तो यह भी पता नहीं कि किसी नए मामले में सरदार से पूछताछ की गई, या वही पुराना मामला है. हमें यहां आए 10 दिन से ज्यादा गए, अगर पुराने मामले में पूछताछ करनी है, तो पुलिस ने इतना इंतजार क्यों किया.
टीम की ओर से बताया गया कि सरदार यहां टीम के साथ बड़ा टूर्नामेंट खेलने आए हैं. दोनों शहरों में 200 मील का फासला है. इसका मतलब है कि इसमें 10 से 12 घंटे का समय लगता है. हॉलैंड के खिलाफ मंगलवार को हमारा महत्वपूर्ण मुकाबला भी है.
उधर, एफआईएच के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारत सरकार से मदद मांगी है. ताकि ब्रिटेन के अधिकारी टीम पर कोई अनावश्यक दबाव न बनाएं. उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायोग को भी आरोपों के बारे में सूचित नहीं किया गया था.
हालांकि हॉकी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. जबकि उस महिला खिलाड़ी का कहना है कि वह ब्रिटिश कानून में विश्वास करती है और यहां न्याय किया जाएगा.
महिला ने आरोप लगाया था कि सरदार सिंह ने 2014 में उससे सगाई की. इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और वह गर्भवती हो गईं. आरोप है कि सरदार सिंह ने उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर कर दिया. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, दोनों में एक सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोस्ती हुई और वह 2012 में सरदार सिंह से मिली थी.