scorecardresearch
 

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमी: कनाडा से 2-3 से हारकर छठे स्थान पर रहा भारत

लंदन के ली वैली सेंटर में खेले गए इस मैच में कनाडा ने तीसरे ही मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी.

Advertisement
X
हरमनप्रीत सिंह के बेकार गए दो गोल
हरमनप्रीत सिंह के बेकार गए दो गोल

Advertisement

हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल्स में भारत को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा. रविवार को पांचवें और छठे स्थान के लिए मैच में कनाडा ने भारत को 3-2 से मात दी. पूल मुकाबले में भारत ने कनाडा को 3-0 से हराया था, लेकिन इस मैच में कनाडाई टीम के तेवर आक्रामक रहे. कनाडा के गोलकीपर एंटोनी किंडलर के कई शानदार बचाव के वजह से भारत की उम्मीदों पर पानी फिर गया. सेमीफाइनल्स के अंतिम चार में स्थान नहीं बना पाई भारतीय टीम ने शनिवार को 5-8वें स्थान के लिए मुकाबले में पाक को 6-1 से मात दी थी. रविवार को ही चीन को 3-1 से हरा पाकिस्तान 7वें स्थान पर रहा. आज ही ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने फाइनल में नीदरलैंड को 6-1 से रौॆंदा. जबकि इंग्लैंड ने मलेशिया को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान पाया. मलेशिया चौथे स्थान पर रहा.

Advertisement

लंदन के ली वैली सेंटर में खेले गए इस मैच में कनाडा ने तीसरे ही मिनट में बढ़त हासिल कर ली थी. जब गॉर्डन जॉन्स्टन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया. लेकिन 7वें मिनट में हरमनप्रीत ने स्कोर 1-1 कर दिया. इसके बाद 22 मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. लेकिन 39वें मिनट में किगन परेरा ने कनाडा को 2-2 से बराबरी दिला दी. इस कामयाबी से उत्साहित कनाडा ने 44 वें मिनट में भारत पर 3-2 से बढ़त हासिल कर ली, जो निर्णायक साबित हुई. जॉन्स्टन ने मैच में अपना दूसरा गोल दागा.

उधर, 8-23 जुलाई तक जोहानिसबर्ग में हॉकी वर्ल्ड लीग के दूसरे सेमीफाइनल्स में 8 टीमों के बीच मुकबला होगा. भारत चूंकि फाइनल्स का मेजबान है, इसीलिए वह पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. इसके अलावा 7 टीमें फाइनल्स में खेलेंगी. फाइनल्स 1-10 दिसंबर तक भुवनेश्वर में खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल्स से टॉप-4 टीमें अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, इंग्लैंड और मलेशिया क्वालिफाई कर चुके हैं. जबकि दूसरे सेमीफाइनल्स से टॉप-3 टीमें क्वालिफाई करेंगी.

हॉकी वर्ल्ड लीग के ये सेमीफाइनल 2018 के वर्ल्ड कप हॉकी का क्वालिफायर भी हैं. वर्ल्ड कप में 10 टॉप टीमों के अलावा मेजबान और पांच कॉन्टिनेंटल चैंपियन टीमें भाग लेंगी. अगले साल होने वाले इस वर्ल्ड कप हॉकी (24 नवंबर से 16 दिसंबर 2018) का मेजबान भारत है. इस पहले सेमीफाइनल्स से टॉप पांच टीमें अर्जेंटीना, नीदरलैंड्स, इंग्लैंड, मलेशिया और कनाडा क्वालिफाई कर चुके हैं. बाकी बची पांच टीमें दूसरे सेमीफाइनल्स से क्वालिफाई करेंगी.

Advertisement
Advertisement