scorecardresearch
 

टी-20 विश्व कप क्वालीफाईंग दौर: हांगकांग पर नेपाल की बड़ी जीत

नेपाल ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के क्वालीफाईंग दौर में शानदार आगाज किया है. उसने रविवार को जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में हांगकांग को 80 रनों से हरा दिया.

Advertisement
X

नेपाल ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के क्वालीफाईंग दौर में शानदार आगाज किया है. उसने रविवार को जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए अपने पहले मैच में हांगकांग को 80 रनों से हरा दिया.

Advertisement

ग्रुप-ए में मेजबान बांग्लादेश ने इससे पहले मीरपुर में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराया था. बांग्लादेश और नेपाल के खाते में दो-दो अंक हैं जबकि अफगानिस्तान और हांगकांग की झोली अभी खाली है. नेट रन रेट के आधार पर नेपाल इस ग्रुप में शीर्ष पर है.

पहली बार टी-20 विश्व कप क्वालीफाईंग दौर में हिस्सा ले रही हांगकांग की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नेपाल ने ज्ञानेंद्र माल्ला (48) और कप्तान पारस खादका (41) की उम्दा पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज सुभाष खाखुरेल ने भी 22 रनों का योगदान दिया. सुभाष और सागर पुन (12) ने पहले विकेट के लिए 30 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी की. माल्ला ने 41 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि खादका ने 37 गेंदों की पारी में चार चौके जड़े.

Advertisement

शरद वेसावकर ने भी 14 रनों का योगदान दिया. हांगकांग की ओर से हाशिब अमजद ने तीन, नदीम अहमद ने दो और नजीब अमर ने एक विकेट लिया.

जवाब में खेलने उतरी हांगकांग की टीम 17 ओवरों में 69 रन ही बना सकी. उसे सस्ते में समेटने का श्रेय शक्ति गौचन (6-3) और बसंत रेगमी (12-3) को जाता है.

यह ट्वेंटी-20 विश्व कप का अब तक का न्यूनतम स्कोर है. रविवार को ही बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 72 रनों पर समेट दिया था. यह रिकार्ड पांच घंटे भी नहीं टिक सका और अब यह हांगकांग के नाम दर्ज हो गया है.

हांगकांग की ओर से बाबर हयात ने सबसे अधिक 20 रन बनाए जबकि वकास बरकत ने 18 और मार्क चैपमैन ने 13 रनों का योगदान दिया. उसके सात बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके. सोमपाल कामी ने भी दो विकेट लिए.

क्वालीफाईंग दौर के दूसरे दिन सोमवार को ग्रुप-बी के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में आयरलैंड का सामना जिम्बाब्वे से होगा जबकि दूसरे मैच नीदरलैंड्स की टीम संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी. दोनों मैच सिल्हट में खेले जाएंगे.

क्वालीफाईंग टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल और हांगकांग हैं जबकि ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई और नीदरलैंड्स की टीमें हैं.

Advertisement

क्वालीफाईंग से दो टीमों को मुख्य दौर में जगह मिलना है. इसे टूर्नामेंट का दूसरा दौर कहा जा रहा है.

क्वालीफाईंग के ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दूसरे दौर के लिए ग्रुप-दो में जगह मिलेगी जबकि ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहने वाली टीम को ग्रुप-1 में स्थान मिलेगा.

दूसरे दौर में पहले से आठ टीमें हैं और क्वालीफाईंग की दो टीमों को मिलाकर कुल 10 टीमें हो जाएंगी, जिनके बीच ट्वेंटी-20 की बादशाहत की जंग होगी.

Advertisement
Advertisement