चार बार के ओलंपिक साइकलिंग चैम्पियन क्रिस होये ने लंदन 2012 ओलंपिक खेलों पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये इस साल दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया.
ब्रिटिश ओलंपिक चैम्पियन होये यूरोपीय चैम्पियनशिप में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, जो तीन से 14 अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के एक महीने बाद होंगे, जिससे वह ओलंपिक के लिये क्वालीफिकेशन अंक हासिल कर सके. होये ने स्कॉटलैंड में 2002 और फिर 2006 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया था.
ब्रिटिश साइकिलिंग परफोरमेंस निदेशक डेव ब्रेल्सफोर्ड ने कहा, ‘‘क्रिस का पूरा कैरियर ओलंपिक के इर्द गिर्द है इसलिये अगर वह ओलंपिक अंक हासिल करने वाले टूर्नामेंट पर ध्यान लगाना चाहता है तो यह ठीक है.’