scorecardresearch
 

नए कानून से खत्म होगी फिक्सिंग: कुंबले

दिग्गज फिरकी गेंदबाज और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने यह उम्मीद जतायी कि सरकार मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग से निबटने के लिये जो कानून बनाने की कोशिश कर रही है वह इस तरह के खतरों से मुक्ति दिला देगी.

Advertisement
X
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

दिग्गज फिरकी गेंदबाज और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने यह उम्मीद जतायी कि सरकार मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग से निबटने के लिये जो कानून बनाने की कोशिश कर रही है वह इस तरह के खतरों से मुक्ति दिला देगी.

Advertisement

कुंबले ने केएससीए के प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा, 'सरकार अनुचित क्रिकेट गतिविधियों से निबटने के लिये नया कानून बनाने का प्रयास कर रही है और मुझे उम्मीद है कि वह इन खतरों से छुटकारा दिलाएगा.'

आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग की चर्चाओं के बीच केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने 26 मई को कहा था कि सरकार अगस्त तक कानून लाने की कोशिश करेगा. कुंबले ने कहा कि क्रिकेट प्रशासक कुछ उपाय करके मैच फिक्सिंग में शामिल लोगों का जीना मुहाल कर सकते हैं लेकिन वे 365 दिन और चौबीसों घंटे प्रत्येक व्यक्ति पर नजर नहीं रख सकते.

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की वापसी की कवायदों के बारे में कुंबले ने कहा कि चर्चा किसी एक व्यक्ति पर नहीं बल्कि क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाने को लेकर होनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'प्रशासकों को मिलकर काम करना चाहिए और मैच फिक्सिंग को अपराध मानने के लिये कानूनी सलाह लेनी चाहिए. केवल इससे ही खिलाड़ियों को इस तरह के गतिविधियों में लिप्त होने से रोका जा सकता है.'

Advertisement
Advertisement