scorecardresearch
 

KKR से जुड़े वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मॉर्गन, साथ खेलने को लेकर इस बल्लेबाज ने ऐसा कहा

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
Kolkata Knight Riders left-handed batsman Nitish Rana.
Kolkata Knight Riders left-handed batsman Nitish Rana.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉर्गन के साथ खेलने को लेकर नितीश राणा उत्साहित हैं
  • KKR ने मॉर्गन को नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था
  • टीम का पहला मैच 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस से

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मौजूदा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के नेतृत्व गुणों में से कुछ को अपनाएंगे.

Advertisement

मॉर्गन को नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और वह 2011-13 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से फिर जुड़ने को तैयार हैं. इंग्लैंड को 2019 में पहला वर्ल्ड कप दिलाने के बाद 34 साल का यह खिलाड़ी टीम से जुड़ रहा है और घरेलू स्तर पर दिल्ली की अगुवाई करने वाले राणा इससे काफी उत्साहित हैं.

केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि इयोन मॉर्गन, टॉम बेंटन और पैट कमिंस अबु धाबी पहुंच चुके हैं. 

राणा ने मीडिया से कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझमें भी इसी तरह के नेतृत्व गुण आ जाएं, ताकि इससे मेरी घरेलू टीम को मदद मिले और मैं खिलाड़ी के तौर पर बढ़ता रहूं.’

उन्होंने कहा, ‘वह बाएं हाथ का ऐसे बल्लेबाज हैं, जो सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाते हैं... जो विरले ही देखने को मिलता है. वह एक सफल टीम का विश्व कप विजेता कप्तान हैं. मैं उनसे काफी चीजें सीखने के लिये तैयार हूं.’

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास स्पिन विभाग में सुनील नरेन और कुलदीप यादव के रूप में सीमित खिलाड़ी हैं. राणा कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हैं और वह इस बार कुछ ओवर करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी मेरे लिए नई चीज नहीं है. मैं घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करता रहा हूं. यह अच्छा है कि यहां स्पिनरों को फायदा मिलेगा, ताकि मुझे भी थोड़ी ग्रिप मिले. मैंने बतौर खिलाड़ी और बतौर गेंदबाज सुधार किया है. उम्मीद करता हूं कि मुझे और ओवर मिले और इससे टीम को फायदा मिले.’

Advertisement
Advertisement