भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में एक और उपलब्धि हासिल की. इस बार क्रिकेट की पिच से दूर वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फॉलोअर का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने.
विराट यह मुकाम हासिल करने वाले पहले एशियाई हैं. कोहली ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. इस वीडियो के माध्यम से कोहली ने इंस्टाग्राम पर अब तक के सफर को याद किया है. साथ ही कोहली ने इस उपलब्धि के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है.
कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'आप सबों ने इस सफर को खूबसूरत बनाया है. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. इतना प्यार जताने के लिए आप सभी का आभारी हूं. धन्यवाद 100 मिलियन.' कप्तान कोहली ने इस वीडियो को अपनी यादगार तस्वीरों से सजाया है.
32 साल के विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 और वनडे इंटरनेशनल में 43 शतक हैं. कोहली इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारत इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय टीम इस टेस्ट को ड्रॉ करा लेने पर भी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी.