भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में 'होप एंड एनिमल ट्रस्ट' से सड़क से बचाये गए आवारा 'पिल्ले' को गोद लिया है.
धोनी ने इस पिल्ले की फोटो अपने ट्विटर पेज पर लगाई है जिसका नाम 'ली' है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैंने रांची में 'होप एंड एनिमल ट्रस्ट' से सड़क से बचाए गए पिल्ले को गोद लिया है. इसे मैं इंग्लिश में 'ली' और हिंदी में 'लिया' पुकारुगा.'
धोनी को जानवर बहुत पंसद हैं. उन्होंने 2011 में मैसूर के चमाराजेंद्र चिड़ियाघर से नौ साल का बाघ गोद लिया था और इसका नाम 'अगस्त्य' रखा था.
वह अभी इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का लुत्फ उठा रहे हैं. वह जिम्बाब्वे का दौरा कर रही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें आराम देने का फैसला किया और इस वन-डे सीरीज में विराट कोहली को कप्तान बनाया.
ऐसा लगता है कि धोनी इस ब्रेक का पूरा आनंद उठा रहे हैं क्योंकि उन्होंने कई मुद्दों पर ट्वीट किया है जिसमें उनकी मोटरबाइक और रोजाना की गतिविधियां शामिल हैं.
धोनी ने लिखा, 'मैं 4,500 रुपये में खरीदी गई अपनी पहली बाइक को सुधारुगा और कल तक इसकी फोटो अपलोड करुंगा. यह अभी बहुत खराब हालत में है.'
उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे ऐसा व्यवसाय बताओ जहां घर पर आने वाला उत्पाद बाहर जाकर खरीदे जाने वाले उत्पाद की तुलना में सस्ता हो. रांची में अगर आपको दूधवाला आपके घर में दूध देकर जाता है तो यह 32 रूपये प्रति किलो होता है, लेकिन अगर आप बाहर जाकर खरीदेंगे तो यह 34 रूपये प्रति किलो होगा.'