हंगरी ओलम्पिक समिति (एचओसी) ने 2024 ओलंपिक और पैरालम्पिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी का फैसला किया है. समिति ने हंगरी की संसद से कहा है कि वह उसके इस फैसले का समर्थन करे और साथ ही उसने बुडापेस्ट के मेयर इस्तवान तार्लोस को एचओसी के साथ शहर का प्रतिनिधित्व करने और दावेदारी पेश करने को कहा है. एचओसी के मुताबिक ओलम्पिक और पैरालम्पिक के आयोजन से देश की वित्तीय स्थिति को फायदा होगा.
ओलंपिक के आयोजन के लिए बुडापेस्ट के दक्षिण में तैयारियों के मास्टर प्लान पर विचार किया जा रहा है. और साथ ही दूसरे शहरों में खेल सुविधाएं विकसित करने की भी बात चल रही है. अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने 2024 खेलों की तारीख की घोषणा कर दी है. आईओसी के मुताबिक ओलम्पिक का आयोजन 19 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा.
हंगरी आईओसी के संस्थापक सदस्यों में से एक है, ओलंपिक खेलों में पदक जीतने के मामले में वह विश्व स्तर पर आठवें स्थान पर है लेकिन उसने अब तक ओलम्पिक की मेजबानी नहीं की है। 2024 ओलंपिक की मेजबानी की दौड़ में बोस्टन, हैम्बर्ग और रोम पहले से शामिल हैं. इसके लिए इस साल 15 सितम्बर तक दावेदारी पेश की जानी है तथा मेजबान का चयन 2017 में होगा। एजेंसी