पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनुस खान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम से निकाले जाने पर खासे नाराज हैं. यूनुस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को खुली चुनौती देते हुए कहा है चयनकर्ता चाहे तो मुझे टेस्ट टीम से भी निकाल दें, मुझे 2015 वर्ल्डकप में न चुनें, लेकिन मैं संन्यास नहीं लूंगा.
क्रिकइन्फो से बात करते हुए यूनुस ने ये बातें कहीं. गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने इस बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. यूनुस ने इस पूरे मामले पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
यूनुस ने कहा, 'चयनकर्ता भविष्य का हवाला देते हुए नए लड़कों को चुन रहे हैं. वनडे ही क्यों मुझे टेस्ट से भी निकाल दीजिए. मै देखता हूं कैसा भविष्य बन जाता है. अगर पाकिस्तानी क्रिकेट की हालत नहीं बदलती तो क्या चयनकर्ता अपने फैसले को बदलेंगे?'
यूनुस बहुत नाराज और हताशा से भरे नजर आ रहे थे. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कहा, 'कुछ महीनों में मैं मरने नहीं वाला ना ही मेरी उम्र 70 साल हो जाएगी. चयनकर्ताओं ने यह कह कर मेरा दिल दुखाया है कि मेरे अंदर क्रिकेट नहीं बचा है. अगर मेरा क्रिकेट खत्म ही हो गया है तो मैं क्या करूं खुद को गोली मार लूं?'
यूनुस यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा मैं रिटायर नहीं होने वाला, मैं अपने क्रिकेट पर मेहनत करता रहूंगा. अगर इस टीम को मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी तो मैं नहीं लौटूंगा.'
गौरतलब है कि यूनुस को लगभग 18 महीनों बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरिज में चुना गया था, लेकिन भतीजे की मौत के कारण उन्हें दौरा बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए युनूस ने कहा, 'एक तो मुझे इतने दिनों बाद टीम में चुना गया. उसके बाद भतीजे की मौत के कारण मुझे लौटना पड़ा. अचानक मुझको ये खबर मिलती है कि मैं बाहर कर दिया गया हूं. अगर सीनियर खिलाड़ियों के साथ पीसीबी ये बर्ताव करेगा तो नौजवान खिलाड़ी क्या सोचेंगे. अगर यही रवैया रहा तो मैं तो नौजवानों से कहूंगा वो पाकिस्तान से खेलने के बारे में ना ही सोचें.'