टी-20 लीग 6 की नयी टीम हैदराबाद ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद युवा हनुमा विहारी की रणनीतिक और आलराउंडर तिसारा परेरा की तूफानी पारी की बदौलत पंजाब को पांच विकेट से हराकर अंकतालिका में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया.
हैदराबाद की तरफ से उसके गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है तथा यह मैच भी अपवाद नहीं रहा. पंजाब का स्कोर एक समय 16 ओवर में 102 रन था लेकिन इसके बाद उसने 21 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये और आखिर में नौ विकेट पर 123 रन ही बना पाया.
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 25 गेंद पर 26 रन बनाये जबकि पीयूष चावला ने 15 गेंद पर 23 रन की तेज पारी खेली. हैदराबाद ने कुछ उतार चढ़ावों से गुजरने के बाद 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. युवा हनुमा विहारी ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया तथा 39 गेंद पर 46 रन बनाये.
परेरा ने आखिर में जब मैच करीबी लग रहा था तब 11 गेंद पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन ठोके. हैदराबाद की यह सात मैचों में पांचवीं जीत है और वह दस अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. किंग्स इलेवन को पांचवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी. वह चार अंक के साथ छठे स्थान पर है.
हैदराबाद की जीत की नींव गेंदबाजों ने रखी. इशांत शर्मा (29 रन देकर दो) और डेल स्टेन (14 रन देकर एक) ने फिर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया जबकि स्पिनर अमित मिश्रा (29 रन देकर दो) और करण शर्मा (19 रन देकर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की. अजहर महमूद ने मनप्रीत गोनी की गेंद पर अक्षत का खूबसूरत कैच लेकर यह साझेदारी तोड़ी.
विहारी ने दूसरे छोर से न सिर्फ रन बनाये बल्कि स्ट्राइक भी रोटेट की. वह जब अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ने के करीब थे तब वह चावला की गेंद पर सही टाइमिंग से ड्राइव नहीं कर पाये और कवर पर कैच दे बैठे. विहारी ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये. कप्तान कैमरून वाइट (23 गेंद पर 16 रन) शुरू से रन बनाने के लिये जूझते रहे. गोनी की नीची रहती गेंद पर वह कदमों का इस्तेमाल नहीं कर पाये और बोल्ड हो गये.
अजहर महमूद ने बिप्लब सामंत्रे (10) को आउट करके मैच रोमांचक बना दिया. जब हैदराबाद को जीत के लिये 12 गेंद पर 18 रन चाहिए थे तब परेरा ने अजहर महमूद के ओवर में लॉन्ग ऑन, मिड विकेट और लॉन्ग ऑन पर तीन छक्के जड़कर टीम को सात गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी. आशीष रेड्डी सात रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी पंजाब की टीम शुरू से ही अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाई.
इस बीच केवल परेरा के एक ओवर में कुछ समय के लिये पुराना गिलक्रिस्ट देखने को मिला. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस ओवर में कवर, मिडविकेट और मिड आन पर तीन चौके लगाये. चावला को उपरी क्रम में भेजा गया और उन्होंने करण पर दो छक्के जड़कर इस फैसले को सही ठहराया. चावला ने आउट होने से पहले डेविड हसी के साथ चौथे विकेट के लिये 40 रन जोड़े.
हसी हालांकि 24 गेंद पर 22 रन ही बना पाये और इशांत की गेंद पर कवर पर कैच देकर पवेलियन लौटे. मिश्रा का अगला ओवर घातक साबित हुआ जिसमें तीन विकेट गिरे. इनमें अजहर महमूद और मनन वोहरा के विकेट मिश्रा को मिले जबकि गोनी रन आउट होकर पवेलियन लौटे. स्टेन ने मिश्रा पर छक्का जड़ने वाले गुरकीरत सिंह (12 गेंद पर 17 रन) को बोल्ड किया.