श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद वनडे मुकाबला विराट कोहली के लिए खास था. इसकी वजह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जीत या फिर वनडे इतिहास में सबसे तेज 6000 का रिकॉर्ड रन नहीं है, बल्कि स्टेडियम में मौजूद एक खास दर्शक थी. ट्विटर पर उड़ा था विराट-अनुष्का का मजाक
दरअसल फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा खुद स्टेडियम में मौजूद थीं. अब वहां वो मैच देखने आई थीं या किसी खास को, ये तो आप ही तय कीजिए. वैसे अनुष्का की मौजूदगी में कोहली का बल्ला भी गरजा. भले ही उन्होंने सैकड़ा नहीं जड़ा, पर फिफ्टी का नजराना जरूर पेश किया. जिसका अनुष्का ने बेहद ही गर्मजोशी से स्वागत किया. हाफ सेंचुरी पूरी होते ही अनुष्का अपनी सीट पर खड़ी हो गईं और ताली बजाकर शाबाशी दी. जवाब में कोहली का जश्न मनाने का अंदाज भी जुदा था या फिर ये कहें कि खुल्लम खुल्ला प्यार का एलान.
फिफ्टी पूरी करने के बाद कोहली ने पहले अपना हेल्मेट उतारा और बाईं तरफ बल्ला दिखाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने हेल्मेट को चूमा. आखिर में बल्ले को चूम कर एक फ्लाइंग किस दे दिया. अब यह किसके लिए था यह आप ही तय कीजिए. वैसे समझदारों के लिए इशारा ही काफी है, अब फिफ्टी बनाने पर हर बार ऐसा सेलिब्रेशन तो होता नहीं.