scorecardresearch
 

संन्यास नहीं ले रहा, करूंगा वापसीः वीरेंद्र सहवाग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर किए जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उम्मीद जताई है कि वो एक बार फिर वापसी करेंगे.

Advertisement
X
51

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर किए जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उम्मीद जताई है कि वो एक बार फिर वापसी करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि गुरुवार को वीरेंद्र सहवाग को कंगारुओं के खिलाफ होने वाले बाकी के दो टेस्ट के लिए टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है.

सहवाग ने आज तक चैनल से कहा कि मैं संन्यास नहीं लूंगा और मैं जबरदस्त वापसी करूंगा.

चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन करने के कारण सहवाग पर यह गाज गिरी है. बीते साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में शतक लगाने के बाद से सहवाग बीती 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. इस श्रृंखला की तीन पारियो में सहवाग ने 2, 19 और 6 रन बनाए हैं.

संन्यास के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा कि मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं.

गौर करने वाली बात है कि यह पहला मौका नहीं जब 35 वर्षीय वीरू को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. लेकिन 2008 में उन्होंने शानदार वापसी की थी. ऐसे में उनके प्रशंसकों के लिए उम्मीद अभी बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement