scorecardresearch
 

मैं विनोद कांबली नहीं, बोले सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी लाइफस्टाइल काबंली से बेहद अलग थी. उन दोनों की शख्सियत में खासा फर्क था.

Advertisement
X
विनोद कांबली के साथ सचिन तेंदुलकर
विनोद कांबली के साथ सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी लाइफस्टाइल काबंली से बेहद अलग थी. उन दोनों की शख्सियत में खासा फर्क था. सचिन एक बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले थे

Advertisement

तेंदुलकर ने तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किया, पर कांबली अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके. कांबली के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत बेहद शानदार रही. 1993 में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में लगातार दो दोहरे शतक जड़े, लेकिन टीम इंडिया में उनका सफर 17 टेस्ट मैचों का रहा.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं प्रतिभा के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि इस पर टिप्पणी करने का अधिकार मुझे नहीं है.'

तेंदुलकर ने आगे कहा, 'अगर हम दोनों के बीच अंतर की बात करनी है तो मैं कहूंगा कि हमारा लाइफस्टाइल अलग-अलग था. हमारे स्वभाव में भी अंतर था और विभिन्न परिस्थिति से डील करने का तरीका अलग-अलग था. मेरे परिवार की नजर हमेशा मुझ पर रही और इसने मुझे हमेशा जमीन से जोड़े रखा. मैं विनोद के बारे में कुछ नहीं कह सकता.'

Advertisement

गौरतलब है कि सचिन और कांबली की जोड़ी ने स्कूल लेवल पर रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी की थी. जिसके बाद से ही दोनों की दोस्ती के किस्से मीडिया में छा गए थे.

Advertisement
Advertisement