scorecardresearch
 

सहवाग ने कहा, अपनी अकादमी में चैम्पियन्स लीग की तैयारी कर रहा हूं

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र की अपनी शानदार फार्म को आगामी चैम्पियन्स लीग में भी जारी रखना चाहते हैं जिसका आयोजन एक महीने से कुछ अधिक समय बाद होगा.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र की अपनी शानदार फार्म को आगामी चैम्पियन्स लीग में भी जारी रखना चाहते हैं जिसका आयोजन एक महीने से कुछ अधिक समय बाद होगा.

Advertisement

केंद्रीय आरक्षी पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 75 बरस पूरे होने पर हाफ मैराथन के आयोजन की घोषणा के दौरान क्रिकेट से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए सहवाग ने कहा, ‘मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है. चैम्पियन्स लीग में मैंने अपनी अकादमी (हरियाणा के झज्जर में) में अभ्यास शुरू कर दिया है. मैं नियमित तौर पर नेट पर बल्लेबाजी कर रहा हूं और वहां ट्रेनिंग कर रहा हूं. मैं 10 सितंबर तक वहां ट्रेनिंग करूंगा जिसके बाद मैं टूर्नामेंट के लिए टीम (किंग्स इलेवन पंजाब) से जुडूंगा.’

सीआरपीएफ हाफ मैराथन के प्रतिभागियों के बीच 19 लाख 10 हजार रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी.

पुरुष और महिला वर्ग में हाफ मैराथन विजेताओं को तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे. दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वालों को क्रमश: दो और एक लाख रुपये मिलेंगे. चौथे से 10वें स्थान पर आने वाले धावकों के बीच भी 25,000 से 80,000 रुपये की राशि बांटी जाएगी.

Advertisement
Advertisement