संन्यास पर सचिन तेंडुलकर ने चुप्पी तोड़ी है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह खुद को 2015 विश्व कप की टीम में खुद को नहीं देख पा रहे थे इसलिये भारतीय टीम के हित को देखते हुए उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास लेना उचित समझा.
इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि टीम को टूर्नामेंट से पहले सही खिलाड़ियों को ढूंढने के लिये यही करना ठीक था. 2015 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जायेगा.
इस 39 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के खिताब के बचाव करने की कोशिश को देखते हुए उनका वनडे से संन्यास लेने का फैसला सही था.
पिछले साल दिसंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे लगा कि जब हम 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जायेंगे तो हमें दोबारा ट्रॉफी उठाने के लिये पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. मैं खुद को 2015 विश्व कप में खेलते हुए नहीं देख पा रहा था इसलिये मुझे लगा कि मुझे हट जाना चाहिए और टीम को आगे बढ़ना चाहिए तथा 2015 विश्व कप के लिये संतुलित संयोजन बनाना चाहिए.’