वैसे श्रीसंत इतनी आसानी से नहीं रोते. पिछली मर्तबा वह तब रोए थे जब उनके गाल पर भज्जी ने थप्पड़ जड़ा था. और इस बार श्रीसंत को पहले से कही ज्यादा जबरदस्त थप्पड़ उस वक्त पड़ा जब दिल्ली पुलिस ने उन्हें आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के इल्जाम में गिरफ्तार किया. पुख्ता सबूतों के सामने आने के बाद ब्रेक डांसर से क्रिकेटर बने श्रीसंत रो पड़े.
श्रीसंत ने जीजू पर दोष मढ़ा. जीजू केरल का क्लब स्तरीय खिलाड़ी है जिसके मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज अकसर शामिल होता था. उधर, चव्हाण ने इसके लिए चंदीला को दोषी बताया है.
वकील दीपक प्रकाश ने कहा, ‘श्रीसंत को गलत रूप से या भूलवश गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस को कोई गलत सूचना मिली या उन्होंने भूलवश खिलाड़ी को गिरफ्तार किया.’
दिल्ली पुलिस के आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में जिस वक्त क्रिकेटर एस श्रीसंत और उसके दोस्त जीजू को गिरफ्तार किया गया उस वक्त उनके साथ लड़कियां भी थीं. पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘श्रीसंत और जीजू के साथ लड़कियां मौजूद थीं. हमारे पास अन्य खिलाड़ियों के बारे में भी सूचनाएं हैं.’ आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को श्रीसंत सहित तीन क्रिकेटरों और 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.
तो ये हैं 'फटाफट क्रिकेट' के 'श्री 420'...
IPL Spot Fixing: ये हैं फिक्सिंग के Code words...
VIDEO: देखें 9 मई को स्पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
VIDEO: देखें 15 मई को स्पॉट फिक्सिंग वाला ओवर
'क्रिकेटरों को फांसने के लिए हुआ लड़कियों का इस्तेमाल'
'Spot Fixing' के पीछे 'D कंपनी' का खेल!
दागी क्रिकेटरों ने कबूला 'स्पॉट फिक्सिंग' का गुनाह