भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किए गए इंग्लिश क्रिकेटर साइमन कैरिगन को लेकर माइकल वॉन को एक डर है. वॉन की नजर में कैरिगन लॉर्ड्स पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं हैं.
वॉन ने कहा कि एक साल पहले एशेज में अपने पदार्पण टेस्ट मैच में बुरे सपने से रूबरू होने के बाद कैरिगन भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार नहीं हैं. वॉन के मुताबिक, 'साइमन कैरिगन को लेकर मेरे मन में डर है. इंग्लैंड ने उसे फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में जल्दी उतार दिया है.'
एशेज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे कैरिगन
कैरिगन को पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में चुना गया था लेकिन वह अपने चयन को सही साबित करने में नाकाम रहे और उन्होंने केवल आठ ओवर में 53 रन लुटा दिए थे. वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वाटसन के उनके खिलाफ अपनाए गए तीखे तेवरों से कभी नहीं उबर पाए. उन्होंने अपने पहले दो ओवरों में 28 रन दे दिए थे.
वॉन ने कहा कि अगर इस अनुभव की पुनरावृत्ति होती है तो फिर वह कैरिगन के इंटरनेशनल करियर के लिए अच्छा नहीं होगा. नॉटिंघम में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद लंकाशर के बाएं हाथ के इस स्पिनर को इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
...तो फिर कभी उबर नहीं पाएगा कैरिगनः वॉन
वॉन ने कहा, 'अगर उसका दूसरा टेस्ट भी बुरा जाता है तो फिर वह उससे कभी नहीं उबर पाएगा. अगर वह गुरुवार को मैदान पर उतरता है और फिर से वाटसन जैसी स्थिति पैदा होती है तो फिर वह लंबे समय तक उससे नहीं उबर पाएगा.'
कैरिगन ने इस सीजन में लंकाशर के लिए 34.25 की औसत से 28 विकेट लिए हैं, लेकिन वॉन का कहना है कि बाएं हाथ के स्पिनर को अभी काउंटी स्तर पर खुद में अधिक निखार लाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'उसने इस सीजन में लंकाशर की तरफ से कुछ खास नहीं किया. उसकी वापसी के लिए इतनी जल्दबाजी क्यों? लॉर्ड्स में उस भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप के सामने उसे गेंदबाजी करवाना मुझे लगता है सही नहीं है जो कि स्पिन अच्छी तरह से खेल सकती है.'
कैरिगन को लेकर फिल टफनेल भी हैं डरे हुए...
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर फिल टफनेल ने कहा, 'यह इस लड़के के लिये भयावह स्थिति होगी. मैं नहीं जानता कि इससे वह कितना प्रभावित हो रहा है.' टफनेल ने साथ ही कहा कि अगर इंग्लैंड को लगता है कि यह खिलाड़ी अच्छा है तो वह उसे उसका चयन करने का अधिकार है.
स्वान को है कैरिगन पर पूरा भरोसा...
पिछले साल ग्रीम स्वान के संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड अदद स्पिनर की तलाश में है और उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाज मोइन अली का कामचलाऊ स्पिनर के रूप में इस्तेमाल किया. स्वान का मानना है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त भार के कारण कोच पीटर मूर्स को कैरिगन का चयन करना पड़ा जिसे उन्होंने लंकाशर के साथ रहते हुए कोचिंग दी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह खेलेगा. वह नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और पीटर मूर्स उसे काफी अच्छा स्पिनर मानते हैं.'