scorecardresearch
 

विराट कोहली आजकल सचिन तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं: सौरव गांगुली

नागपुर में विराट कोहली ने एक और सेंचुरी ठोक डाली और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी भी दिलाई. विराट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो वाकई अद्भुत है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की माने तो विराट की बल्लेबाजी सचिन से भी बेहतर है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

नागपुर में विराट कोहली ने एक और सेंचुरी ठोक डाली और टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी भी दिलाई. विराट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो वाकई अद्भुत है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की माने तो विराट की बल्लेबाजी सचिन से भी बेहतर है.

Advertisement

तेंदुलकर से भी बेहतर बल्लेबाज हैं विराट!
हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे पर दादा ने कहा, 'मैंने वनडे क्रिकेट 1992 से खेला है और इस फॉर्मेट के बारे में बहुत अच्छे से जानता हूं. लेकिन मैंने आज तक कभी किसी को जिस तरह विराट आजकल खेल रहे हैं वैसे बल्लेबाजी करते नहीं देखा, यहां तक कि महान सचिन तेंदुलकर को भी नहीं.'

'जयपुर में भी विराट थे मैन ऑफ द मैच के हकदार'
विराट को भारत के लिए नंबर तीन का बेस्ट बल्लेबाज बताते हुए गांगुली ने कहा, 'भारत के लिए नंबर तीन पर इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैंने आज तक किसी को नहीं देखा है. मुझे लगता है जयपुर में भी विराट को ही मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था.'

जयपुर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. इस मैच में रोहित शर्मा (141) को मैन ऑफ द मैच चुना गया था. विराट ने 52 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया था.

Advertisement

'कोहली दोनों टीमों में 'विराट' अंतर'
बेंगलुरु में होने वाले सीरीज के आखिरी वनडे मैच के बारे में गांगुली ने कहा, 'विराट दोनों टीमों में बड़ा अंतर पैदा कर रहे हैं, बेंगलुरु में भी मैच हाइ स्कोरिंग होगा. और अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज जीतनी है तो उन्हें विराट को आउट करना होगा.'

Advertisement
Advertisement