scorecardresearch
 

मोहम्मद शमी ने कहा, लाइन-लेंथ पर ध्यान दिया और सब ठीक हुआ

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को यहां बारिश की भेंट चढ़े चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी तेजी और स्विंग से परेशान किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (42 रन देकर 3 विकेट) भी किया. शमी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी विशेष करने के बजाय बेसिक्स पर ध्यान लगाया.

Advertisement
X
विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर करते मोहम्मद शमी
विकेट लेने के बाद खुशी जाहिर करते मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुधवार को यहां बारिश की भेंट चढ़े चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी तेजी और स्विंग से परेशान किया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (42 रन देकर 3 विकेट) भी किया. शमी ने कहा कि उन्होंने कुछ भी विशेष करने के बजाय बेसिक्स पर ध्यान लगाया.

Advertisement

शमी ने कहा, 'जब मैं मैदान पर जाता हूं तो कोई दबाव नहीं लेता. मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं. मैंने अपनी लाइन एवं लेंथ तथा स्विंग पर ध्यान लगाया. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करता हूं.' उन्होंने कहा, 'योजना थी कि फिंच को कोई मौका नहीं दें, क्योंकि वह अच्छा खेल रहा था. हमने इसी पर ध्यान लगाये रखा और हमें सफलता मिली.'

Advertisement
Advertisement