scorecardresearch
 

फिक्सिंग में दाऊद के संपर्क में रहने वाले मंत्री को जानता हूं: कीर्ति आजाद

शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि वह IPL मैच फिक्सिंग में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद से संबंध रखने वाले मंत्री का नाम जानते हैं.

Advertisement
X
कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद

Advertisement

शनिवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता कीर्ति आजाद ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि वह IPL मैच फिक्सिंग में अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद से संबंध रखने वाले मंत्री का नाम जानते हैं.

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ मंत्री ही नहीं बल्कि वर्तमान में कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जो इस तरह के काम में लगे हैं. आजाद ने कहा कि उन्हें लगभग दो महीने पहले ही यह सब पता चल गया था.

उन्होंने कहा, 'ये जानकारी थी कि फिक्सिंग के संबंध में केंद्रीय मंत्री की दाऊद से बात हुई
थी, पर ये जानकारी पुख्ता नहीं थी. इस खुलासे के बाद हम उस आदमी को खोज रहे है जिसने हमें यह सूचना दी थी. इतना ही नहीं वर्तमान में भी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, जो कि इसमें शामिल हैं. खिलाड़ी का नाम कहकर मैं किसी विवाद में नहीं फंसना चाहता.'

Advertisement
Advertisement