आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के आगामी 2016 सत्र के विजेता को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. पिछले सत्र की तुलना में इनामी राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के मुख्यालय में आईलीग समिति की बैठक में यह फैसला किया गया. आईलीग का आयोजन 9 जनवरी से मई 2016 तक किया जाएगा.
पिछले सत्र के आईलीग विजेता मोहन बागान को 70 लाख रुपये मिले थे इसका मतलब हुआ कि इनामी राशि में 30 लाख रुपये का इजाफा किया गया है.
दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 60 लाख जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे.
चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रत्येक मैच के विजेता को अलग से 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
क्लबों के हितों को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी भी बढ़ाई गई है. यात्रा सब्सिडी को 45 लाख रुपये जबकि मैच दिवस सब्सिडी को एक लाख रुपये कर दिया गया है.